
एनपीटी हरियाणा ब्यूरो
गुरुग्राम। पिछले 25 वर्षों से 12 के मुखिया मानेसर नगर निगम से मेयर पद के निर्दलीय प्रत्याशी डा. विजय सिंह चौहान ने कहा कि मुझे 36 बिरादरी का समर्थन मिला है। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कासन गांव ने पंचायत करके एकतरफा समर्थन देते हुए मुझे रिकॉर्ड वोटों से विजयी बनाने का निर्णय लिया गया। यह बात उन्होंने शुक्रवार को वजीरपुर स्थित अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कही।
डा. विजय सिंह नंबरदार ने कहा कि वर्ष 2021 में क्षेत्र सरदारी ने यह कहकर उन्हें चुनाव के लिए प्रेरित किया था कि वे शिक्षा के माध्यम से बच्चों को अच्छे संस्कार दे रहे हैं। शिक्षा ही हमें आगे बढ़ा सकती है। शिक्षित व्यक्ति ही विकास के काम भी बेहतरी से कर सकता है। उसके बाद वे सक्रिय हुए। उन्होंने कहा कि वे नेता नहीं हैं, शिक्षक हैं। समाज के निर्माता हैं। शिक्षा से समाज में सुधार के लिए भी काम करते