आगामी दो मार्च को रांची के डोरंडा में होगी ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन के झारखंड राज्य इकाई की बैठक

एनपीटी झारखंड ब्यूरो
झारखंड/गोड्डा आगामी 2 मार्च 2025 को रांची के डोरंडा में ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन के झारखंड राज्य इकाई की महत्वपूर्ण बैठक झारखंड सरकार के बजट सत्र के दौरान होने जा रही है। जिसमें राज्य के सभी प्रखंड कमिटियों/सभी जिला कमिटियों और प्रदेश कमिटि के सभी पदाधिकारी को शामिल होने का निर्देश दिया गया है। राज्य समिति की इस बैठक में राज्य में कार्यरत 25 हजार जन वितरण प्रणाली के विक्रेता अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर मुखर होने वाले हैं। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष ओंकार नाथ झा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि राज्य के विक्रेता भारी आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं, जिसके लिए राज्य सरकार को पहल के साथ न्याय करने की जरूरत है। कहा कि कोरोना अवधि के करोड़ों रूपये की राशि का भुगतान अभी तक कई जिलों में डीलरों को नहीं हो पाया है, सारी व्यवस्था ऑन लाईन होने के कारण भारत सरकार के पेपरलेस करने के निर्देश के बावजूद अफसरशाही इसे लागू होने नहीं दे रही। जिससे विक्रेताओं में आक्रोश है। अनुज्ञप्ति हस्तांतरण किये जाने और 2Gको 4G में परिवर्तित करने के केबिनेट के निर्णय का अभी तक अनुपालन नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है। इसी प्रकार तीन माह से कमीशन का बकाया रहना, कमीशन में दोगुने बृद्धि के वायदे को पूरा नहीं करने जैसे मुद्दों के साथ राज्य खाद्य निगम में डी.एस.डी.की मनमानियों को लेकर राज्य के तमाम विक्रेता आंदोलनरत हो रहे हैं। इन्हीं बिषयों को लेकर राज्य समिति की बृहद बैठक डोरंडा में 2 मार्च को होने जा रही है।