बिहार

BJP के पूर्व MLC के शादी की सालगिरह के सिल्वर जुबली पर आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में पुलिस ने बरसाई लाठी,टूटी कुर्सियां

एनपीटी बिहार ब्यूरो

बिहार/औरंगाबाद शुक्रवार की रात्रि लगभग साढ़े नौ बजे शहर का गेट स्कूल मैदान उस वक्त रणभूमि में तब्दील हो गया। जब सुप्रसिद्ध भोजपुरी गायिका अक्षरा सिंह एवं अनुपमा यादव मंच पर पहुंची और अपने गायिकी के अंदाज से दर्शकों को रिझाने लगी। फिर क्या था। कार्यक्रम देख रहे दर्शक बेकाबू हो गए और बैरीकेट को पार कर मंच के नजदीक आ गए। भीड़ को बेकाबू होता देख पुलिस ने उन्हें स्टेज से पीछे करने की कोशिश की मगर एक भी दर्शक मानने को तैयार नहीं हुए। सभी दर्शक दोनों गायिकाओं को नजदीक से देखने के होड़ में थे और भीड़ से ही सेल्फी लेने में लगे हुए थे। भीड़ को अनियंत्रित होता देख पुलिस ने लाठियां भांजी जिससे दर्शक और उग्र हो गए और उनसे हाथपाई करने लगे। इस दौरान भीड़ में शामिल कुछ युवकों द्वारा दर्जनों कुर्सियां तोड़ डाली गई। इस दौरान काफी अफरा तफरी का महसूल रहा। भीड़ के बावलेपन को देखकर दोनों गायिका एवं रंगमंच के अन्य कलाकार स्टेज छोड़कर चले गए। लगभग आधे घंटे के बाद हंगामा शांत हुआ। गौरतलब है कि यह आयोजन भाजपा के पूर्व एमएलसी राजन सिंह के 25 वे शादी के सालगिरह पर आयोजित की गई थी। आयोजन अत्यधिक भीड़ जुटे इसके लिए औरंगाबाद विधानसभा में 80 हजार निमंत्रण पत्र बंटवाए गए और एक लाख से अधिक लोगों के लिए खाने की व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम को भव्य एवं आकर्षक बनाने के लिए न सिर्फ महंगे सेट और स्टेज बनाए गए। बल्कि एक दर्जन से अधिक गायक गायिकाओं और दो प्रमुख नर्तकियों को भी बुलाया गया था। गायक गायिकाओं में गोलू राजा, अक्षरा सिंह, अनुपमा यादव,हास्य अभिनेता में आनंद मोहन,नर्तकी माही मनीषा प्रमुख रूप से कार्यक्रम में पहुंची थी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button