बैलेट पेपर से चुनाव कराना तो दूर, ईवीएम के साथ वीवीपैट भी नहीं लगा रहा राज्य चुनाव आयोग: करण सिंह दलाल

एनपीटी हरियाणा ब्यूरो
चंडीगढ़/गुरुग्राम। कांग्रेस के गुडग़ांव प्रभारी एवं पलवल के पूर्व विधायक करण सिंह दलाल ने हरियाणा के राज्यपाल को शिकायत देकर हरियाणा में नगर निगम चुनाव में चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर आशंका जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि हमने उत्तराखंड के चुनाव का उदाहरण देकर मत पत्रों (बैलेट पेपर) से चुनाव कराने का अनुरोध किया था। आयोग ने इसे अस्वीकार कर दिया।
राज्यपाल को दिए गए पत्र में कांग्रेस के गुडग़ांव जिला प्रभारी करण सिंह दलाल ने बताया कि आयोग ने कांग्रेस की मांग को यह कहकर अस्वीकार कर दिया कि उनके पास पर्याप्त वीवीपैट मशीनें नहीं हैं। साथ ही कहा कि अधिनियम में नगर निगम चुनाव में भी ईवीएम के इस्तेमाल का प्रावधान है। करण सिंह दलाल का कहना है कि वर्तमान में देश के अन्य भागों में चुनाव नहीं हो रहे। चुनाव आयोग के पास पर्याप्त ईवीएम उपलब्ध हैं, जहां से राज्य चुनाव आयोग व्यवस्था कर सकता है।