आईटीएस मोहन नगर गाज़ियाबाद (यूजी कैंपस) में बीबीए एवं बीसीए पाठ्यक्रम के पुरातन छात्रों का एलुमनाई रीयूनियन – 2025 का हुआ भव्य आयोजन

एनपीटी गाजियाबाद ब्यूरो
गाजियाबाद। आई.टी.एस. मोहन नगर, गाज़ियाबाद (यूजी कैंपस) द्वारा बीबीए एवं बीसीए पाठ्यक्रम के पुरातन छात्रों का एलुमनाई रीयूनियन – 2025 का भव्य एवं सफल आयोजन किया गया। इस आयोजन में बीबीए एवं बीसीए पाठ्यक्रम के 2012 से 2019 के मध्य संस्था से अपना पाठ्यक्रम पूर्ण करने वाले 250 से भी अधिक पुरातन छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। समारोह का शुभारंभ सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। आईटीएस गाज़ियाबाद के निदेशक (आई.टी. एवं यूजी) डॉ. सुनील कुमार पांडेय, आईटीएस (यूजी) परिसर की उपप्राचार्या डॉ. नैंसी शर्मा, एलुमनाई रीयूनियन की आयोजन समिति के सदस्यगण डॉ विदुषी सिंह, प्रो. आदिल खान, प्रो. कनिका टंडन, डॉ नीरज कुमार जैन, प्रो. उत्तम शर्मा, प्रो. अमित शर्मा, प्रो. बरखा कक्कड़, प्रो. श्रेयता राज के साथ वरिष्ठ पुरातन छात्रगण उपस्थित थे। कार्यक्रम में आईटीएस द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ. आर.पी.चड्ढा एवं वाइस चेयरमैन अर्पित चड्ढा ने अपने सन्देश में पुरातन छात्रों के उत्साहपूर्वक भाग लेने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनायें दीं। उन्होंने अपने सन्देश में कहा कि किसी संस्था की विशिष्टता उस संस्था के पुरातन छात्रों की स्थिति पर निर्भर करती है एवं जिस प्रकार हारे छात्रों ने विश्वपटल पर अपने नाम अंकित करवा रहे हैं। सभी उपस्थित पुरातन छात्रों का स्वागत करते हुए आईटीएस गाज़ियाबाद के निदेशक (आई.टी. एवं यूजी) डॉ. सुनील कुमार पांडेय ने कहा की अपने पुरातन छात्रों को संस्था में वापस लौटकर आते हुए देखना संस्था एवं सभी शिक्षकों के लिए बहुत भावनात्मक पल होता है। उन्होंने कहा की पुरातन छात्र के रूप में सभी का स्वागत करना एक विशिष्ट अनुभूति प्रदान करने वाला है एवं एलुम्नाई रीयूनियन का यह अवसर सभी को संस्था में एक साथ व्यतीत किये हुए 3 वर्षों के अपने पुराने दिनों को याद कर अपने पुराने मित्रों से मिलते है। डॉ. पांडेय ने कहा की आपके साथ बिताए गए पल, संघर्ष और आपके साथ हासिल की गई सफलताएं ये सभी हमारे लिए अनमोल हैं। आई.टी.एस (यूजी) परिसर की उपप्राचार्या – डॉ नैंसी शर्मा ने अपने सम्बोधन में पुरातन छात्रों का स्वागत करते हुए कहा की पुरातन छात्रों की शिक्षा और उनके अपने जीवन के अनुभवों ने आपको जिस मुकाम पर पहुंचाया है, हमें उस पर गर्व है। उन्होंने कहा की हम आपकी सफलता के लिए आपको बधाई देते हैं और आपके साथ जुड़े रहने की आशा करते हैं। कार्यक्रम में वर्तमान छात्रों के द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक प्रस्तुतियों जिसमें गणेश वंदना के साथ साथ भाव विभोर कर देने वाली नृत्य प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया। इसके पश्च यूजी कैंपस के छात्रों के द्वारा बैंड परफॉरमेंस एवं गायन की प्रस्तुति ने सभी लोगों को बहुत प्रभावित किया। अनेक प्रकार के गेम्स का भी आयोजन किया गया जिसमें विशेष रूप से पुरातन छात्रों एवं उनके परिवार के सदस्यों के लिए तम्बोला, म्यूजिकल चेयर, कपल गेम्स इत्यादि का आयोजन किया गया। इन सभी क्रियाकपों में 250 से भी अधिक उपस्थित पुरातन छात्रों उनके परिवार के सदस्यों ने बहुत उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की समाप्ति पर पुरातन छात्रों को स्मृतिचिन्ह प्रदान कर विदा किया गया। सभी उपस्थित पुरातन छात्रों ने इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए संस्था के प्रबंधन एवं सभी शिक्षकों का धन्यवाद किया। ज्ञातव्य हो कि आई.टी.एस. मोहन नगर गाज़ियाबाद (यूजी कैंपस) अपने मजबूत एवं विशिष्ट पुरातन छात्रों के नेटवर्क एवं संस्था के प्रगति में उनके सक्रिय योगदान के लिए पूरे क्षेत्र में प्रसिद्ध है। संस्था के पुरातन छात्र आज पूरे विश्व में अग्रणी मल्टीनेशनल संस्थानों में अपनी प्रभावी उपस्थित से न केवल संस्था के प्रतिनिधि के रूप में बल्कि देश के विकास में अपना योगदान सुनिश्चित करते हुए योग्य नागरिक भी बने हुए हैं। इस अवसर पर आई.टी.एस (यूजी) परिसर के सभी संकाय सदस्यगण उपथित रहे।