गाजियाबाद

गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने की 8 वे निःशुल्क बुक एक्सचेंज मेला लगाने की घोषणा

एनपीटी गाजियाबाद ब्यूरो

गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन हर साल अभिभावकों को कॉपी किताबों के नाम पर प्राइवेट स्कूलों द्वारा की जा रही अंधाधुंध लुट से राहत दिलाने और कॉपी किताब की प्रिंटिंग के नाम पर देश में लाखों पेड़ो को कटने से बचाकर पर्यावरण को सुरक्षित करने के लिए हर साल निःशुल्क बुक एक्सचेंज मेले का आयोजन करती है पुस्तक एक्सचेंज मेला लगाने की प्रक्रिया पिछले 8 साल से चल रही जिसमें हजारों अभिभावक शामिल होकर जहा आपस में किताब कॉपी ड्रेस एक दूसरे से एक्सचेंज करते है वहीं प्रतियोगिता परीक्षाओं की पुस्तके भी जरूरतमंद छात्रों तक इस मेले के माध्यम से पहुंचती है इस मेले की सबसे अहम बात यह की ये पुस्तक मेला अभिभावकों के लिए एक दम निःशुल्क होता है जीपीए के शास्त्रीनगर स्थित कार्यालय में सीमा त्यागी की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में निर्णय लिया गया कि बुक एक्सचेंज मेले का पहला चरण 22 एवं 23 मार्च को शास्त्रीनगर के लाल बहादुर शास्त्री हाकी स्टेडियम में सुबह 10 बजे से आयोजित किया जाएगा जबकि दूसरा चरण 30 मार्च को यॉर्क ग्राउंड, करकर मोड, राधा कुंज ,डेल्टा कालोनी में सुबह 9 बजे से आयोजित किया जाएगा । जीपीए ने जहा अभिभावकों से अपील की है वो इस निःशुल्क पुस्तक एक्सचेंज मेले में ज्यादा संख्या में पहुंचकर लाभ उठाए वही अन्य संगठन भी अपने अपने क्षेत्रों में इस बुक एक्सचेंज मेले को लगाकर इस अनूठी मुहिम में को आगे बढ़ाए । इस मौके पर अनिल सिंह, पवन शर्मा, कौशलेंद्र सिंह ,साधना सिंह, नवीन राठौर , कौशल ठाकुर, धर्मेंद्र यादव, विवेक त्यागी आदि मौजूद रहे

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button