
एनपीटी गुरुग्राम ब्यूरो
गुरुग्राम, 4 मार्च: विधायक मुकेश शर्मा ने बताया कि हरियाणा सरकार ने प्रदेश के किसानों को राहत देने के लिए ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल (fasal.haryana.gov.in/) खोल दिया है। प्रदेश में हाल ही में हुई बेमौसमी बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान हुआ है। माननीय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देश पर सभी जिला उपायुक्तों ने नुकसान की संभावित रिपोर्ट चंडीगढ़ मुख्यालय भेजी थी। रिपोर्ट के अनुसार, राज्य के 10 जिलों के 615 गांवों में करीब 1 लाख एकड़ फसल नष्ट हो चुकी है।
विधायक मुकेश शर्मा ने बताया कि हरियाणा सरकार ने किसानों को उनकी क्षति का उचित मुआवजा दिलाने के लिए तेजी से काम करने के निर्देश दिए हैं। किसान इस पोर्टल के माध्यम से अपने नुकसान की जानकारी ऑनलाइन अपलोड कर सकते हैं। सरकार ने यह भी सुनिश्चित किया है कि प्रभावित किसानों को मुआवजे का लाभ जल्द से जल्द मिले।
राज्य सरकार ने किसानों की सुविधा के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और हरियाणा ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल के माध्यम से फसल नुकसान की रिपोर्टिंग की व्यवस्था उपलब्ध करवाई है। जिन किसानों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत पंजीकरण करवाया है, वे 72 घंटे के भीतर अपने निकटतम कृषि अधिकारी से संपर्क कर या टोल-फ्री नंबर 14447 पर कॉल करके अपनी फसल खराबे की रिपोर्ट दर्ज कर सकते हैं।
विधायक मुकेश शर्मा ने कहा कि जिन किसानों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत पंजीकरण नहीं करवाया है, वे हरियाणा ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर जाकर अपना नुकसान दर्ज करा सकते हैं। हालांकि, इसके लिए उनका “मेरी फसल, मेरा ब्योरा” पोर्टल पर पंजीकरण होना आवश्यक है। विधायक मुकेश शर्मा ने सभी किसानों से अपील की कि वे जल्द से जल्द पोर्टल पर पंजीकरण कराएं ताकि सरकार की राहत योजनाओं का लाभ उठा सकें।