ललितपुर

 झांसीपुरा स्थित कांसीराम पार्क से हटेगा अवैध कब्जा: नोडल अधिकारी अमृत त्रिपाठी 

एनपीटी ब्यूरो ललितपुर 

ललितपुर। सीईओ, बुन्देलखण्ड औद्योगिक विकास प्राधिकरण/नोडल अधिकारी  अमृत त्रिपाठी (आईएएस) ने  शहर के झांसीपुरा वार्ड का पैदल भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया एवं सुपरमार्केट स्थित गवर्मेन्ट कैप्टिव प्लेटफार्म का औचक निरीक्षण किया, इसके साथ ही राजकीय बाल गृह(बालक), दैलवारा का निरीक्षण किया। 

1-झांसीपुरा

नोडल अधिकारी ने शहर के जेल चौराहा स्थित झांसीपुरा वार्ड में जिलाधिकारी  अक्षय त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक मो0 मुश्ताक व मुख्य विकास अधिकारी कमलाकांत पाण्डेय के साथ पैदल भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने मा0 प्रभारी मंत्री जी के द्वारा पूर्व में किये गए निरीक्षण में इंतिग कराये गए बिंदुओं पर कार्यवाही के बारे में पूछा, जिस पर बताया गया कि मा0 प्रभारी मंत्री जी के द्वारा वार्ड से निकले नाले पर टूटे हिस्से को बंद करने के निर्देश दिये गए थे, जिसे आरसीसी से बंद करा दिया गया है, जिसका मौके पर अवलोकन भी किया गया। 

निरीक्षण के दौरान एक मकान से पानी का पाइप रास्ते में लटकता हुआ पाया गया, जिसे व्यवस्थित करने के निर्देश दिये गए। आगे बढ़ते समय नाले के कुछ हिस्से पुनः खले पाये गए, मोहल्लेवासियों ने बताया कि यहां अक्सर वाहन नाले में गिरते रहते हैं, जिस पर नोडल अधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को वार्ड से निकले नाले का सर्वे कर खुले हिस्सों को जाल से ढकवाने के निर्देश दिये। साथ ही वार्ड में नियमित रुप से साफ-सफाई कराने के भी निर्देश दिये गए। 

निरीक्षण के दौरान वार्ड की महिलाओं के द्वारा कांसीराम पार्क पर मैरिज गार्डन संचालक के द्वारा अवैध रुप से कब्जा करने की शिकायत की गई, जिस पर नोडल अधिकारी ने जिलाधिकारी महोदय को निर्देशित किया कि जांच करायें और यदि अवैध कब्जा पाया जाता है तो सम्बंधित मैरिज गार्डन संचालक के विरुद्ध भूमाफिया की कार्यवाही कर पार्क को कब्जामुक्त कराया जाए।

बयाना नाला के पास मुख्य मार्ग पर एक सरकारी एम्बुलेंस खड़ी पायी गई, जिस पर नोडल अधिकारी ने उक्त एम्बुलेंस को खुलवाकर देखा और मुख्य विकास अधिकारी को मौके पर रुककर सीएमओ के माध्यम से एम्बुलेंस की स्थिति व उपकरणों की जांच कराने के निर्देश दिये गए। 

2-गवर्नेन्ट कैप्टिव प्लेटफार्म

इसके उपरान्त नोडल अधिकारी ने सुपर मार्केट स्थित गवर्मेन्ट कैप्टिव प्लेटफार्म का निरीक्षण किया। मौके पर जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारी को अवगत कराया कि जीसीपी के माध्यम से शहर के कई इलाको में वायरलेश नेटवर्क बन चुका है, साथ ही घंटाघर पर पहले फ्री वाईफाई की स्थापना हो चुकी है, शेष स्थानों पर फ्री वाईफाई स्थापित कराये जा रहे है। जीसीपी के माध्यम से शहर में 13 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गए हैं तथा पुलिस के 9 कैमरे भी इससे लिंक किये गए हैं। इससे जनपद में एक पब्लिक एड्रेस नेटवर्क बनेगा, जनशिकायतों की सुनवाई व निस्तारण हेतु टोलफ्री नम्बर 1533 व 14420 का संचालन किया जा रहा है। कचरा प्रबंधन/एफएसएसएम वाहनों की ट्रेकिंग हेतु वाहनों में जीपीएस सिस्टम व साउण्ड सिस्टम लगाये गए हैं। इसके अलावा प्रतियोगी छात्र छात्राओं के लिए 800 से अधिक परीक्षाओं के फ्री टेस्ट सीरीज भी उपलब्ध है। नोडल अधिकारी ने निर्देश दिये कि जीसीपी के माध्ये से पब्लिक के लिए इमरजेंसी में दवाएं व एम्बुलेंस आदि की सुविधा भी उपलब्ध करायी जाये और एम्बुलेंस आदि की लाइव लोकेशन भी पब्लिक की जाए। इसके अलावा जनशिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु व्हाट्सएप कम्पलेंट सिस्टम भी डेवलप किया जाए। 

नोडल अधिकारी ने जिलाधिकारी के निर्देशन में स्थापित गवर्मेन्ट कैप्टिव प्लेटफार्म की प्रसंशा की और कहा कि यह एक मोडल के रुप में ख्याति प्राप्त करेगा, उन्होंने निर्देश दिये कि इसके भविष्य में संचालित होते रहने के लिए अधिकारियों व पब्लिक को इसके प्रति सेन्सटाइज किया जाए तथा इसके संचालन में नगर पालिका के साथ प्राईवेट संस्था को भी शामिल किया जाए। 

       इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कमलाकांत पाण्डेय, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका दिनेश विश्वकर्मा, जिला सूचना अधिकारी डीएस दयाल सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। 

3-राजकीय बाल गृह(बालक), दैलवारा

इसके उपरान्त नोडल अधिकारी ने राजकीय बाल गृह(बालक), दैलवारा का निरीक्षण किया।        निरीक्षण के दौरान संस्था के कमरो, मनोरंजन कक्ष, शिक्षण कक्ष, शौचालयों, स्नान गृहो एवं रसोई कक्ष का निरीक्षण किया गया तथा बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं-चिकित्सा, शिक्षा, खानपान, खेल, व्यायाम आदि के बारे में जानकारी ली और निर्देश दिये गए कि बच्चों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए, साथ ही समय-समय पर बाल संरक्षण समिति द्वारा निरीक्षण किया जाए ताकि बच्चों को कोई समस्या न हो। उन्होंने कहा कि बच्चों को योग एवं व्यायाम कराया जाए ताकि ये स्वस्थ रहें। इसके अलावा उन्होंने बच्चों को हुनरमंद बनाने हेतु कौशल विकास के तहत प्रशिक्षण दिलाये जाने के निर्देश दिये गए। निरीक्षण के दौरान सम्प्रेक्षण गृह में कुल 12 किशोर संस्था में निवासरत पाये गये। संस्था के रिकार्डाे का अवलोकन किया गया। संस्था में सी0सी0टी0वी0 कैमरे लगे है। निरीक्षण में संस्था में निरूद्ध किशोरो का शैक्षिक स्तर परखा गया एवं संस्था की समस्त व्यवस्थाओं के बारे में पूंछा गया। जिस पर बताया गया कि संस्था में प्रत्येक बच्चे के लिए अलग-अलग बिस्तर, कम्बल, तकिया कपड़े दिये जाते है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button