रामपुर शाहबाद

पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में हुई अमन कमेटी की गोष्ठी

एनपीटी रामपुर शाहबाद ब्यूरो

उत्तर प्रदेश/रामपुर शाहबाद।आगामी त्योहारों को लेकर पुलिस अधीक्षक विद्या शंकर मिश्रा की अध्यक्षता में अमन कमेटी के लिए गोष्ठी कोतवाली परिसर में आयोजित की गई। इस अवसर पर बोलते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अक्सर लोग ऐसे मामलों में भी पुलिस को कॉल कर देते हैं जो मामले आपसी सहमति से बैठकर आसानी से निपटाए जा सकते हैं। परंतु पुलिस फिर भी उन तक पहुंचती है और उनकी समस्याओं को दूर करती है। डायल 112 की अधिक सक्रियता से अपराधों पर नियंत्रण की बात कहते हुए उन्होंने साइबर अपराध पर भी लोगों का ध्यान आकर्षित किया और उससे बचने के उपाय भी उन्हें बताए । शाहबाद क्षेत्र में अपराधों पर नियंत्रण के लिए उन्होंने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज पंत की भी तारीफ करी और व्यापारियों की मांग पर शीघ्र ही रामपुर चौराहे पर पिंक बूथ को प्रारंभ करने की बात भी कही। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक अतुल श्रीवास्तव, पुलिस क्षेत्राधिकारी हर्षिता सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज पंत, निरीक्षक जयप्रकाश, निरीक्षक संजय सिंह, उप निरीक्षक आदेश कुमार, उप निरीक्षक दिलीप कुमार, ढकिया चौकी प्रभारी मनोज चौधरी, दिवाकर सिद्धू, अमित कुमार सहित उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नगर अध्यक्ष मुकेश चंद्र गुप्ता, महामंत्री गौरे खान, कोषाध्यक्ष गुलबकार शम्सी, शावेज खान, अन्नु रावत, अमित कुमार, मंजू लता शर्मा, सदाकत अली, महेश गुप्ता, करण सिंह, इंजमाम उल हक, नीरज, शाहनवाज खान सहित अनेकों लोग रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button