ट्रक से 63 भैंसे बरामद, पांच आरोपी गिरफ्तार

एनपीटी ब्यूरो ललितपुर
ललितपुर। तालबेहट पुलिस ने 63 नग भैंस से लदा कन्टेनर ट्रक सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक मो० मुश्ताक के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार एवं क्षेत्राधिकारी तालबेहट अभयनारायण राय के निकट पर्यवेक्षण में जनपद में अपराधों की रोकथाम जुर्म जरायम व तलाश वांछित / वारण्टी अपराधी की गिरफ्तारी के अभियान के क्रम में थाना तालबेहट पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर तरगुवां तिराहा से एक कटेंनर में लोडेड छोटे बडे 63 नग भैस सहित कुल 05 अभियुक्तगण को नियामानुसार गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 124/25 धारा 291/61/325/317 (5) बीएनएस व 11 (1) (घ, ड,च) पशु क्रूरता निवारण अधि० 1960 पंजीकृत किया गया एवं कन्टेनर ट्रक एमपी 34 जेड 5810 को मौके पर सीज कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही
नियमानुसार अमल में लायी जा रही है।