भगवती मानव कल्याण संगठन के सदस्यों को मिली सफलता, 62 गौवंशो को कराया रिहा

एनपीटी मध्य प्रदेश ब्यूरो
दमोह: शक्तिपुत्र जी महाराज के निर्देशन में जन कल्याण के लिए कई अभियान चलाए जा रहे हैं उसी क्रम में भगवती मानव कल्याण संगठन के सदस्यों को सूचना मिलते ही समय करीब रात्रि 10:00 बजे जिला दमोह तहसील बटियागढ़ के ग्राम हरदुआ टोला के जंगल में पुलिस थाना रजपुरा अंतर्गत अवैध तरीके से 10 चक्का ट्रक से कटने जा रहे 62 गोवंसों को बचाया मौके पर चार आरोपी फरार हो गए जिनके नाम पेमा बंजारा, जगना बंजारा, जस्सा बंजारा, रामा बंजारा, निवासी हरदुआ टोला के रहने वाले हैं संगठन के सम्भागीय अध्यक्ष डॉ सुजान सिंह ने बताया कि स्थान हरदुआ टोला के जंगल में गो वंशों को ट्रक में ठूंस ठूंस कर भरा गया था जिसकी वजह से कई गोवंश बेहोश हो गए मौके पर संगठन के सदस्यों ने ट्रक में भरे गोवंशों के वीडियो बनाए हैं इस ट्रक में लोड चार गाय 58 नंदी बैलों सहित 62 गोवंश थे जिस ट्रक से गोवंश जा रहे थे वह ट्रक शाहीन बेगम पिता शाहनवाज हैदराबाद ट्रक नंबर TS08UB1829 चेचिस नंबर MAT448202EAN10482
मौके पर हटा पुलिस थाना प्रभारी टी आई धर्मेन्द्र उपाध्याय ने पहुंचकर गोवंश एवं ट्रक सहित को थाने ले जाकर के एफ आई आर दर्ज की है और कार्रवाई करने की बात कही हैं
