बरेली

होली, रमजान तथा ईद के त्यौहारों को सकुशल संपन्न कराए जाने के संबंध पीस कमेटी की बैठक हुई संपन्न 

एनपीटी बरेली ब्यूरो

बरेली: होली और जुमे की नमाज एक ही दिन होने पर स्थानीय लोगों द्वारा स्वेच्छा से जुमे की नमाज का समय परिवर्तित किया है सकारात्मक नजीर 

सुरक्षा की दृष्टि से ड्रोन के माध्यम से कराया जाएगा सर्वे, छतों पर रखें ईट-पत्थरों की कराई जाएगी जांच, यदि कहीं छत पर ईट-पत्थर रखें हो तो हटा लें

एनपीटी ब्यूरो

बरेली। अपर पुलिस महानिदेशक रमित शर्मा, मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल, पुलिस महानिरीक्षक डॉ0 राकेश सिंह, जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य की उपस्थिति में आज होली, रमजान तथा ईद के त्यौहारों को सकुशल संपन्न कराए जाने के संबंध पीस कमेटी की बैठक पुलिस लाइन के रविंद्रालय सभागार में संपन्न हुई।

बैठक में अपर पुलिस महानिदेशक रमित शर्मा ने सर्वप्रथम होली और जुमे की नमाज एक ही दिन होने पर बरेली जनपद के लोगों द्वारा स्वेच्छा से जुमे की नमाज का समय थोड़ा देर से करने और इसी दिन निकाले जाने वाले जुलूसों का समय थोड़ा जल्दी किए जाने जिससे दोनों ही कार्य सकुशल सम्पन्न हो कि भूरी-भूरी सराहना की और कहा कि उक्त सराहनीय प्रयास का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, जिससे प्रदेश स्तर पर शांति और सौहार्द की नजीर बने। 

उन्होंने पीस कमेटी के सदस्यों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारा और आपका यही उद्देश्य है कि कोई भी व्यक्ति माहौल खराब ना कर सकें। आपके माध्यम से लोगों तक यह संदेश पहुंचे कि जो लोग सहयोगी हैं उनके सहयोग में हम भी खड़े हुए हैं और जो गलत मंसूबे पाले हुए हैं उन तक भी यह संदेश पहुंचे कि उनके मंसूबे पूरे नहीं होने दिए जाएंगे।  होलिका दहन के लिए लोग जा रहे होंगे और तारावीह करके लोग आ रहे होंगे ऐसे समय पर कोई समस्या उत्पन्न ना हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। 

बैठक में मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने कहा कि आागामी त्यौहारों को अच्छी प्रकार से सम्पन्न कराए जाने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन द्वारा तैयारी की गयी है। आप लोगों के द्वारा भी सहयोग व समझदारी भी प्रदर्शित की जा रही है यह बहुत अच्छी बात है। जो लोग रंग खेलना चाहते हैं उसी के साथ खेले।

बैठक में पुलिस महानिरीक्षक डॉ0 राकेश सिंह ने कहा कि आप लोगों का सहयोग और सामंजस्य बहुत अमूल्य है, जिसके माध्यम से समस्त त्यौहार सकुशल सम्पन्न होंगे। उन्होंने बताया कि जुलूस सुरक्षा समिति बनायी जाएगी, जिसमें स्थानीय लोग शामिल होंगे। सोशल मीडिया पर 24 घण्टे पैनी नजर रखी जा रही है, गलत पोस्ट करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।

बैठक में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने कहा कि आप लोगों द्वारा स्वेच्छा से नमाज के समय में परिवर्तन का जो निर्णय लिया है वह निसंदेह सराहनीय और प्रेरणादायक है। 

बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि जनपद में 2866 स्थानों पर होलिका दहन तथा 69 जुलूस आयोजित होंगे, जुलूसों को सकुशल सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी जुलूस सुरक्षा समिति के सदस्यों को दी गयी है। अतिसंवेदनशील होलिकाओं में 12 मार्च से ही पुलिस व्यवस्था रहेगी। 

बैठक में दरगाहे आला हजरत के प्रतिनिधि जावेद हाजी ने जानकारी दी कि होली और जुमे की नमाज एक ही दिन होने के कारण जुलूस वाले रुटों की मस्जिदों में नमाज के समय में परिवर्तन किया गया है। इस निर्णय की सराहना की गयी।

बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, पुलिस अधीक्षक नगर मानुष पारीक, पुलिस अधीक्षक देहात, पुलिस अधीक्षक यातायात, समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी, संभ्रांत नागरिकगण, पीस कमेटी के सदस्य सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button