महिला शक्ति शिरोमणी अवॉर्ड से सम्मानित होगी सरपंच प्रियंका गोस्वामी

एनपीटी बूंदी ब्यरो
बूंदी 4 मार्च। अंतर्राष्ट्रीय समरसता मंच के तत्वाधान में महिला दिवस की पूर्व संध्या पर जयपुर में आयोजित होने जा रहे वैश्विक नारी शक्ति सम्मेलन में बूंदी जिले के तालेड़ा उपखंड की ग्राम पंचायत सुवासा सरपंच प्रियंका गोस्वामी को महिला शक्ति शिरोमणी अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। प्रतिभा चयन समिति संयोजक जम्बूदीप पदम श्री अवार्ड से सम्मानित बौद्ध धर्म के धर्म गुरु लामा घयाछो रिम्पोछे की अनुशंसा पर 7 मार्च को जयपुर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में नेपाल सरकार में तीन बार उप प्रधानमंत्री रहे उपेंद्र यादव द्वारा सरपंच प्रियंका गोस्वामी को महिला शक्ति शिरोमणी अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। अंतर्राष्ट्रीय समरसता मंच के मुख्य सलाहकार एडवोकेट कुलदीप प्रसाद शर्मा एवं सांस्कृतिक सचिव विवेक स्वामी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि वैश्विक नारी शक्ति सम्मेलन में 22 राष्ट्रों की प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। इसी के तहत सुवासा सरपंच प्रियंका गोस्वामी को भी महिला शक्ति शिरोमणी अवॉर्ड से नवाजा जाएगा। कार्यक्रम के दौरान नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री उपेंद्र यादव का नागरिक अभिनंदन भी किया जाएगा। कार्यक्रम को राजस्थान सरकार के प्रतिनिधि भी संबोधित करेंगे वहीं नेपाल सरकार एवं भारत सरकार के माध्यम से संयुक्त राष्ट्र को प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाएगा।