अंतर जिला अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट में पलामू ने 8 विकेट से बोकारो को हराया

एनपीटी गोड्डा ब्यूरो
गोड्डा : स्थानीय गांधी मैदान में जेएससीए के तत्वाधान में आयोजित अंतर जिला अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट में रोचक मुकाबला खेला जा रहा है। डीसीए मेजबानी कर रही है। खेल के संबंध में डीसीए कोषाध्यक्ष सनोज कुमार ने बताया कि शनिवार को खेले गए मुकाबले में पलामू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 विकेट से बोकारो को हरा दिया है। बताया कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बोकारो टीम ने 40 ओवर के खेल में 8 विकेट के नुकसान पर 166 रनों का लक्ष्य विपक्षी टीम को दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पलामू की टीम ने 35.3 ओवर में महज दो विकेट खो कर 172 रन बनाकर मैच जीत लिया है। इस मैच में बल्लेबाज जयप्रकाश ने 31 गेंद में 32 रन, अंश कुमार ने 47 गेंद में 32 रन, आनंद शर्मा ने 89 गेंद में 72 रन तथा आदित्य केसरी ने 65 गेंद में 49 रनों की शानदार पारी खेली है। जबकि इस मैच में गेंदबाज शेखर सिंह ने तीन विकेट, विपुल सिंह ने दो विकेट, प्रियांशु सिंह और तन्मय कुमार ने एक-एक विकेट हासिल किया है। मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार जिला क्रिकेट संघ के सचिव रंजन कुमार की ओर से आनंद शर्मा को ₹5000 नगद के अलावा चमचमाती ट्रॉफी से नवाजा गया है। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध उद्घोषक किरमान अंसारी के द्वारा किया गया। आयोजन को सफल बनाने में ऑब्जर्वर इब्ने हसन, निर्णायक ओपी राय व कांजीलाल तथा स्कोरर ज्ञान रंजन के अलावा आयोजन सदस्यों में अमित बोस, संजीव कुमार मुन्ना, सनोज कुमार, इंतेखाब आलम, किरमान अंसारी, मुकेश मंडल, अंजन कुमार, अवधेश कुमार अब्बू, राहुल कुमार, संजीव कुमार पकोड़ी, मुकेश मोदी, प्रभु, सनम, तौसीफ, सूरज, वीरेंद्र, विजय, ऋषि, सिंधु, चिकू आदि अहम भूमिका निभा रहे हैं।