लालगढ़ में जलग्रहण विभाग की वाटरशेड यात्रा ने दिया वर्षा जल संरक्षण का संदेश

एनपीटी राजस्थान ब्यूरो
प्रतापगढ़,अरनोद। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 जलग्रहण विकास घटक के तहत वाटरशेड़ यात्रा दिनांक 05.03.2025 को ग्राम पंचायत लालगढ़ पहुँची यात्रा के ब्लॉक नोडल अधिकारी राजेन्द्र जी धाकड अधीशाषी अभियंता ने परियोजना की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि 8 ग्राम पंचायतों के 26 गाँव, कुल क्षेत्रफल 3446.39 हेक्टेयर को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 अन्तर्गत उपचारित किया जा रहा है जिसके तहत प्राकृक्तिक संसाधन प्रबंधन गतिविधि अन्तर्गत अमृत सरोवर, एनीकट, पक्का चैक डेम, मिनी परकुलेशन टैंक, सीसीटी, संकन पोण्ड, खेतों में मेड़बंदी कार्य, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम मय रिचार्ज शंॉफ्ट के कुल 20 कार्य, लागत 120.30 लाख रूपये के कार्य पूर्ण हो चुके है एवं 37 कार्य, लागत 66.75 लाख रूपये कार्य मानसून से पूर्व पूर्ण करवाये जाएगें उत्पादन गतिविधि अन्तर्गत 64 केटलशेड कार्य लागत 25.37 लाख रूपये के कार्य पूर्ण हो चुके है जीविकोपार्जन मद अन्तर्गत स्वयं सहायता समूहों को शुरूआती मजबूती हेतु रिवोल्विंग फंड से 163 समूहों को 57.50 लाख एवं सामुदायिक निवेश निधि में व्यापार हेतु 80 समूहों को 51.16 लाख रूपये दिये गये है। यात्रा के जिला नोडल अधिकारी मनोज कुमार अधीक्षण अभियंता जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण विभाग द्वारा वर्षा जल संरक्षण के प्रति जन जागरूकता का उद्देश्य वर्षा जल संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करना, जल संरक्षण के महत्व को समझाना साथ ही विभाग द्वारा करवाये जाने वाले कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। यात्रा की अध्यक्षता सरपंच उदयलाल मीणा ग्राम पंचायत लालगढ़ ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मण्डल अध्यक्ष बालुराम डांगी पं. स. अरनोद रहे, जिन्होंने जलग्रहण विभाग के कार्यों की सराहना की साथ ही वर्षा जल संरक्षण के प्रति स्थानीय लोगों को जन भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया तथा बताया कि विभाग द्वारा संचालित योजनाएं मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान एवं प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 जलग्रहण विकास घटक से कराये जाने वाले कार्यों से भू-जल स्तर में बढ़ोतरी होगी जिससे किसानों को सिंचाई हेतु पानी की उपलब्धता बढ़ेगी व किसानों की आय में इजाफा होगा। इनके द्वारा वर्षा जल संरक्षण की आमजन को शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम में सम्पत लाल खटीक विकास अधिकारी पं, स. अरनोद पंचायत समिति सदस्य शिवनारायण डांगी व खेमराज मीणा मण्डल महामंत्री केशुराम जी मीणा व संजय शाह महामंत्री मंत्री गणपत धनगर उप जिला मंत्री रवि शर्मा अमृत मीणा ओम प्रकाश प्रजापत मण्डल मंत्री गोपाल मीणा प्रेमलाल मीणा मनीष कोठारी फतेहगढ़ सरपंच नेरूलाल मीणा साखथली खुर्द सरपंच रामलाल मीणा सहायक अभियंता जयेश सोमिया स्थानीय गामवासी उपस्थित रहें राजीविका स्वयं सहायता समूह नारसिंग माता की महिलाओं व स्थानीय महिलाओं द्वारा कलश यात्रा में भाग लिया गया राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय लालगढ़ के प्रधानाचार्य मय स्टाफ व विद्यार्थियों द्वारा प्रभात फेरी रंगोली इत्यादि गतिविधियों द्वारा ग्रामवासियों को वर्षा जल संरक्षण हेतु प्रेरित किया श्रमदान का कार्यक्रम लालगढ तालाब एवं पौधारोपण का कार्यकम ग्रामपंचायत लालगढ़ परिसर में किया गया।