पाकुड़

आन्दोलन को होंगे मजबूर- शेरशाहबादी संगठन, शेरशाहबादी जाति प्रमाण पत्र अविलंब करे निर्गत

एनपीटी ब्यूरो,

शेरशाहबादी जाती प्रमाण पत्र समय अवधि में न मिलने को लेकर आवेदन कर्त्ताओं में नाराजगी जगजाहिर। वही शेरशाहबादी जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर्ताओं ने साझा करते हुए बताया कि विगत 16 दिसंबर 2024 को शेरशाहबादी जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन बरहरवा अंचल अधिकारी के समक्ष किया गया था। अंचल अधिकारी के आदेश के उपरांत प्रक्रिया अनुसार हल्का कर्मचारी द्वारा अपना स्थानीय जांच तथा ग्राम सभा करके अपना रिपोर्ट अंचल निरीक्षक को जमा कर चुके हैं तथा अंचल निरीक्षक ने भी अपना मंतव्य अंचल अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कर चुके हैंl परन्तु अंचल कार्यालय द्वारा अभी तक उपरोक्त आवेदनों का नियमानुसार शेरशाहबादी जाति प्रमाण पत्र नहीं किया गया। साथ ही कहा कि जब हम आवेदक इसकी जानकारी लेने की कोशिश करते हैं तो अंचल कार्यालय में अनुपस्थित पाया जाता है और आज भी घंटो प्रतीक्षा के बाद भी वार्ता न होने से आक्रोशित संगठन के सदस्य ने चेतावनी देते हुए कहा यदि लंबित शेरशाहबादी जाति के आवेदनों का निष्पादन जल्द नहीं हुआ तो अंचल कार्यालय में तालाबंदी या सड़क जाम करने पर मजबूर होंगे। ज्ञात हो कि अपर समहर्ता साहिबगंज द्वारा 24 सितंबर 2024 को आदेश जारी किया गया था। इसी के आलोक मे 16 दिसंबर को आवेदन समर्पित किया गया था। मौके पर संगठन के सदस्य अजमाइल हक, इस्तियाक अलम, अशरफ हुसैन, शाहिन, शकिल अहमद, तोफाइल, अब्दुर रहमान, इसार अहमद, अशदग, अतिकुर, परवेज, मुस्ताफिजुर, तौअब, मनिरूल, नूर अलम आदि मौजूद थे।

Show More

Nurul Islam

PRABHARI (MANDAL)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button