आठ मार्च से शुरु होगी 165 साल पुरानी श्रीरामलीला 13 को राम बारात निकलेगी

एनपीटी बरेली ब्यूरो
बरेली। श्री रामलीला सभा, बृहमपुरी, नाथ नगरी, बरेली धाम द्वारा आयोजित ऐतिहासिक रामलीला आठ मार्च से शुरू होगी। इसके मंचन पर आधारित एक पुस्तक का विमोचन आज किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने रामलीला के ऐतिहासिक, धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को रेखांकित किया।
वक्ताओं ने बताया कि बरेली की रामलीला पिछले 165 वर्षों से मंचित हो रही है और इसे समाज के सभी वर्गों का सहयोग प्राप्त है। इस परंपरा को भविष्य में भी संरक्षित करने के लिए इस पुस्तक का प्रकाशन किया गया है। जिसमें रामलीला के विभिन्न पहलुओं को समाहित किया गया है।
इस मौके पर वक्ताओं ने यह भी बताया कि रामलीला पर एक शोध ग्रंथ का प्रकाशन 13 मार्च 2025 को किया जाएगा, जिसमें रामलीला की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक यात्रा को विस्तार से संकलित किया जाएगा।
समिति के पदाधिकारियों ने आश्वस्त किया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी रामलीला का भव्य मंचन किया जाएगा, जिसमें श्री राम कथा के विभिन्न प्रसंगों को दर्शाया जाएगा। इस दौरान कलाकारों की तैयारियों को लेकर भी चर्चा की गई।
इस अवसर पर संरक्षक डॉ. उमेश गौतम, किशोर कट्टर, अनुपम कपूर, सर्वेश रस्तोगी सहित समिति के कई पदाधिकारी एवं शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
रामलीला सभा के पदाधिकारियों ने सभी से आयोजन को भव्य बनाने में सहयोग की अपील की और इस ऐतिहासिक परंपरा को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।