होली के त्योहार को लेकर सीएलजी बैठक का हुआ आयोजन

एनपीटी राजस्थान ब्यूरो
अरनोद– स्थानीय थाना परिसर में आगामी त्योहारों को लेकर डिप्टी चंद्रशेखर थाना अधिकारी हजारी लाल मीणा,तहसीलदार जगदीश चंद्र बामनिया की उपस्थिति में सी एल जी बैठक का आयोजन हुआ बैठक में डिप्टी ने सभी सी एल जी सदस्यों को विशेष कर के आने वाले त्यौहार शांति पूर्वक मनाए जाते कोई अन होनी नहीं हो असामाजिक तत्व का भी ध्यान रखे आम लोक फेक कॉल से सावधान रहे इसी कोई बात हो तो पुलिस को सूचना देसदस्यों ने विशेष करके कहा कि बाजार में आए दिन जाम लगता हे जिससे आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता,विशेष करके दुकानदार अपनी दुकान का सामान जरूरत से ज्यादा बाहर रखते हे जिससे भी जाम लगता,थाना अधिकारी ने कहा कि व्यापारियों की बैठक लेकर अवगत कराया जाएगा फिर भी नहीं मानते हे तो उन पर कानूनी कार्यवाही की जाएगीऔर होली के दिन दारू पी के गाड़ी नहीं चलाए नहीं तो कार्यवाही की जाएगी इस अवसर पर कई सदस्य मौजूद रहे