कटर मशीन की सहायता से काट रहे गेहूं

एनपीटी राजस्थान ब्यूरो
प्रतापगढ़,अरनोद – सहित आसपास के किसान अब गेहूं की कटाई के लिए मशीन के प्रयोग को प्राथमिकता दे रहे है क्षेत्र के अधिकतर खेतों में फसल की कटाई का काम कटर मशीन से कराया जा रहा है किसानों को कहना है कि मशीन के प्रयोग से श्रमिकों की उपलब्धता की समस्या का समाधान तो हुआ ही है। इसके साथ ही कम समय व कम खर्च में उनका काम आसानी से हो रहा है। खेतों में गेहूं की कटाई का काम शुरू हो गया है। इस बार खेतों में गेहूं की कटाई करते श्रमिक कम ही दिख रहे हैं। गेहूं की कटाई का अधिकतर काम मशीन के माध्यम से किया जा रहा है। श्रमिकों के अभाव व महंगे श्रमिक होने से किसानों के सामने श्रमिक एकत्रित करने की समस्या उधर, अत्याधुनिक तकनीक की ग्रेन कटर मशीन एक घंटे मे एक बीघा फसल की कटाई करने के साथ-साथ उनके बंडल भी बना रही है। किसानों को मशीन से फसल की कटाई का काम समय और रुपए दोनों मामलो में किफायती है। क्षेत्र के किसान का कहना है फसल की कटाई के लिए उन्हें काफी परेशानी उठानी पड़ती थी। आजकल के दिनों में वैसे भी गेहूं काटने वाले श्रमिक मिलना काफी मुश्किल हो जाता है। श्रमिकों से फसल को कटवाकर थ्रेशर तक पहुंचाने के बीच काफी समय लग जाता था। मौसम के हर रोज बदलते मिजाज के बीच फसल के नुकसान की आशंका भी बनी हुई है इस संबंध में यहां के किसान का कहना है कि मशीन दो तीन दिन का काम कुछ घंटो में ही पूरा कर देती है। उधर, मशीन संचालक सुनील मीणा का कहना है उन्हें फसल की कटाई के कई किसान उनसे संपर्क कर रहे है। क्षेत्र में मशीन से गेहूं कटाई की डिमांड ज्यादा हो रही है।