
एनपीटी गाजियाबाद ब्यूरो
गाजियाबाद ; पी एन एन मोहन पब्लिक स्कूल (सीनियर सेकेंडरी) सेक्टर 5 वसुंधरा गाजियाबाद में 21 जनवरी,2025 को विषयवार प्रदर्शनी आयोजित की गई। इस प्रदर्शनी में छात्रों के लिए विभिन्न विषयों पर गहरी रुचि दिखाने का एक अवसर था । इस प्रदर्शनी में छात्रों ने ही नहीं, बल्कि उनके अभिभावकों में भी गहरी रुचि दिखाई और इस आयोजन के लिए स्कूल प्रबंधन की तारीफ की। विद्यालय के 240 छात्रों को विभिन्न पुरस्कारों तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। यह केवल छात्रों के लिए ही बल्कि विद्यालय के लिए भी अपने छात्रों का मूल्यांकन करने का अवसर था। विद्यालय के चेयरमैन सुनील कुमार शर्मा, मैनेजर संगीता शर्मा, प्रधानाचार्या श्रीमती शशि शर्मा ने प्रदर्शनी का निरीक्षण कर छात्रों के बने हुए मॉडलों की तारीफ की ,तथा उनका उत्साहवर्धन किया।चेयरमैन ने छात्रों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि इस तरह की प्रदर्शनी अपने आप में एक सीखने का अनुभव, अकादमिक प्रगति और उपलब्धि का मूल्यांकन करने का साधन है। उन्होंने अध्यापकों की तारीफ करते हुए कहा कि यह प्रदर्शनी छात्रों को अध्यापकों के द्वारा दिए गए मार्गदर्शन के कारण ही संभव हो सकी है। उन्होंने इस सफल विषय वार प्रदर्शनी के लिए विद्यालय के सभी अध्यापकों का आभार जताया।