गढी हसनपुर मे कार की टक्कर से पॉच वर्षीय बालक की मौत,घर में मचा कोहराम

एनपीटी उत्तर प्रदेश ब्यूरो
चौसाना। गढी हसनपुर के थानाभवन मार्ग पर खेल रहे पॉच वर्षीय बालक कार की टक्कर से घायल हो गया। कार सवारों ने बालक को गम्भीर हालात मे चौसाना के स्थानीय अस्पताल मे भर्ती कराया और मौके से फरार हो गये। उपचार के दौरान बालक की मौत हो गई। बालक की मौत से परिवार मे कोहराम मचा है।
चौसाना चौकी क्षैत्र के गांव गढी हसनपुर निवासी पॉच वर्षीय बालक इब्राहिम पुत्र नवीद सडक पर खेल रहा था। उसी दौरान थानाभवन की ओर से आ रही कार ने सडक पर खेल रहे युवक को टक्कर मार दी। कार की टक्कर से बालक गम्भीर रूप से घायल हो गया। कार सवारो ने बालक को चौसाना के एक अस्पताल मे भर्ती कराया। आरोप है कि कार सवार मोके से फरार हो गयें। उपचार के दोरान बालक ने दम तोड दिया। बालक की मौत की खबर से घर मे कोहराम मच गया। पीडित परिवार ने बालक के शव का पोस्टमार्टम नही कराया। वही पुलिस आरोपी कार सवार की तलाश मे जुटी है।