नेशनल प्रेस टाइम्स की खबर का असर, खुले मुरादाबाद के पिंक बूथ, सिपाही निभा रहे हैं अपनी ड्यूटी

नेशनल प्रेस टाइम्स, ब्यूरो
मुरादाबाद । मुरादाबाद की महिलाओं की सुरक्षा एवं सतर्कता के लिए बनाए गए जो पिंक बूथ लंबे अर्से से बंद चल रहे थे वह आज खुल गए। वहां की साफ-सफाई के बाद महिला पुलिस कर्मियों को तैनात रहने के लिए कह दिया गया है।
मुरादाबाद में महिलाओं की साथ हो रही घटनाओं को देखते हुए बीते दिनों नेशनल प्रेस टाइम्स ने मुरादाबाद की महिलाओं की सुरक्षा और सतर्कता को लेकर सवाल उठाए थे। साथ ही महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनाए गए पिंक बूथों के बारे में लोगों को अवगत कराया था कि महिलाओं के साथ चेन स्नेचिंग की घटनाएं बढ़ गईं हैं। नेशनल प्रेस टाइम्स की खबर लगने के बाद पुलिस महकमा हरकत में आया और उसने आज पिंक बूथ पर तैनात कर्मचारियों व सिपाहियों को अलर्ट रहने का आदेश दिया, जिसके फलस्वरूप मुरादाबाद जिले के पिंक बूथ के ताले खुल गए और वहां पर साफ-सफाई हो गई। साथ ही सिपाहियों की ड्यूटी भी लगा दी गई है।