कोसीकलां में जीएसटी टीम ने लोहा कारोबारियों के प्रतिष्ठानों पर की जांच

एनपीटी मथुरा ब्यूरो
मथुरा। कोसीकलां में राज्य कर जीएसटी की टीम ने बुधवार को नगर में दो स्थानों पर लोहा कारोबारियों के प्रतिष्ठानों पर माल के क्रय-विक्रय की जांच की। इससे व्यापारियों में खलबली मच गई है। दोपहर 12 बजे शुरू हुई जांच देर शाम तक जारी रही।जीएसटी विभाग को गोपनीय सूचना मिली थी कि नगर में सरिया व्यापारी बिना बिलों का लेनदेन कर जीएसटी चोरी कर रहे हैं। इसकी जांच के लिए टीम बनाई गई। डिप्टी कमिश्नर प्रतिभा शुक्ला के नेतृत्व में नंदगांव रोड पर स्टील ट्रेडर्स के यहां पहुंची। इस दौरान वह माल का स्टाॅक, लेखा पुस्तक आदि की गणना की। टीम यहां करीब एक घंटे तक रुकी। उसके बाद टीम ने अग्रसेन नगर में लोहा व्यापारी के पहुंचकर जांच शुरू कर दी। टीम ने वहां पहुंचकर कार्यालय को अपने कब्जे में ले लिया। व्यापार से जुड़े सभी लेनदेन, बिलिंग और जीएसटी रिटर्न की गहन जांच की गई। कर्मचारियों से पूछताछ के साथ कंप्यूटर और फाइलों को खंगाला गया। सभी तरह की खरीद फरोख्त भी बंद करा दी। इससे वहां काम करने वाले मजदूर इधर-उधर भटकते रहे। 12 बजे से रात 8 बजे तक टीम जांच में जुटी रही। टीम के आने की सूचना पर बाजार में दुकानदार अपनी दुकानों को बंद कर गए। उधर फर्म संचालकों का कहना है कि जीएसटी के अधिकारी अपना काम कर रहे हैं। हमारे सीए आदि जांच में पूरी मदद कर रहे हैं। हमारा काम जांच में सहयोग करना है, हम कर रहे हैं। अनिल कुमार कनौजिया, संयुक्त आयुक्त एसआईबी, मथुरा ने बताया टीम द्वारा फर्मों की जांच की जा रही है। इन फर्मों पर स्टॉक आदि का मिलान किया जा रहा है। जांच पूरी होने के बाद कार्रवाई का पूरा ब्योरा दिया जा सकेगा।