फ़ोर लेन मार्ग पर डिवाइडर निर्माण की मांग को लेकर, किसानों ने लोक निर्माण विभाग कार्यालय का किया घेराव

एनपीटी मथुरा ब्यूरो
मथुरा। भारतीय किसान यूनियन भानु के गुस्साए सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय प्रवक्ता हरेश ठैनुआ और जिलाध्यक्ष देवेन्द्र पहलवान के साथ आज कृष्णापुरी चौराहे पर स्थित लोक निर्माण विभाग कार्यालय का यमुना एक्सप्रेस-वे से वृंदावन को जोड़ने वाले फ़ोर लेन मार्ग पर डिवाइडर और नाली निर्माण की मांग को लेकर कार्यालय का घेराव कर नारेबाजी की। जिसके बाद किसान डिवाइडर बनाए जाने की मांग को लेकर अधिकारियों का घेराव कर कार्यालय के अंदर फर्श पर बैठ गए। जहां भारतीय किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय प्रवक्ता हरेश ठैनुआ और जिलाध्यक्ष देवेन्द्र पहलवान ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों पर यमुना एक्सप्रेस-वे के फ़ोर लेन मार्ग पर पानीगांव के पास डिवाइडर न बनाने और रिश्वत व दलाली लेकर काम करने का आरोप लगाते हुए लोक निर्माण विभाग कार्यालय मथुरा का करीब एक घंटे तक घेराव किया। जहां अधिशासी अभियन्ता गुलवीर सिंह को फ़ोर लेन मार्ग पर डिवाइडर के निर्माण को लेकर अवगत कराया। जिस पर अधिशासी अभियन्ता गुलवीर सिंह ने एक हफ्ते में समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। तब जाकर किसान शांत हुए। वहीं कार्यालय का घेराव करने में महानगर अध्यक्ष विजय सिंघल,जगदीश रावत राष्ट्रीय सचिव, गिर्राज सिंह, भूरा पहलवान प्रदेश अध्यक्ष प्रकोष्ठ, लक्ष्मीनारायण जिला महासचिव, विक्रम सिंह चौधरी, सुरेन्द्र चौधरी कार्यकर्ता, कुशलपाल चौधरी, अमरसिंह, भूरा चौधरी, मानसिंह चौधरी, रामबीर सिंह, जितेन्द्र चौधरी आदि आक्रोशित कार्यकर्ता शामिल रहे।