रासेयो की पांचों इकाइयों का सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारम्भ

एनपीटी ब्यूरो ललितपुर
ललितपुर राष्ट्रीय सेवा योजना नेहरू महाविद्यालय की पांचों इकाइयों का सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारम्भ जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण, नेमवि प्रबंधक प्रदीप चौबे, प्रबंध समिति उपाध्यक्ष विलास पटैरिया, प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश शास्त्री ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्ज्वलन करके किया। इस दौरान रासेयो के छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना हमारे छात्र-छात्राओं के लिए अपने समूचे व्यक्तित्व को बदलने एवं बाहरी परिवेश से जुडने एवं वहां की समस्याओं को जानने एवं सुनने का सुअवसर है। विशिष्ट अतिथि नेमवि प्रबंधक प्रदीप चौबे ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का लक्ष्य त्याग, सेवा और समर्पण की प्रतिमूर्ति बनकर सभी छात्र-छात्राओं को अपने समाज और देश की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का सिद्धान्त वाक्य मुझको नहीं तुमको है ये सिद्धान्त वाक्य तुम्हें एवं हम सभी को संदेश देता है कि तुम्हारा सारा जीवन निजी हित व स्वार्थों में तत्पर न रहकर दूसरों के कल्याण राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई तृतीय सात दिवसीय विशेष शिविर
और सेवा में समर्पित होना चाहिए। आज समाज में जो ज्वलंत मुद्दे हैं उनके निराकरण के लिए छात्र-छात्राओं को आमजन से विमर्श करके समाधान का रास्ता खोजना है। विशिष्ट अतिथि प्रबंध समिति उपाध्यक्ष विलास पटैरिया ने कहा कि कक्षा, मंच और मैदान के अलावा तुम्हारे जीवन में एक लक्ष्य देश व समाज की सेवा करना भी है। इन शिविरों का आयोजन तुम्हारे जीवन को एक नई दिशा देने का सुनहरा मौका है। प्राचार्य प्रोफे, ओमप्रकाश शास्त्री ने कहा कि हमारी संस्कृति वसुधैव कुटुम्बकम की भावना से प्रेरित है। ये संस्कृति केवल अपनों के लिए नहीं बल्कि समूचे विश्व की धरा पर रहने वाले सभी प्राणियों के हितों और उनकी समृद्धि के बारे में चिन्तन करती है। इसी भावना को लेकर समूचे भारत में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम की रूपरेखा बनाकर छात्र-छात्राओं को इस दिशा में बढने के लिए प्रोत्साहित किया है। विद्यार्थी शिविरों
के माध्यम से अपने रचनात्मक कौशल का परिचय देकर समाज को समस्याओं से निजात दिलाकर एवं स्वयं में बदलाव कर एक आदर्श नागरिक की दिशा में अग्रसर होना है। इस अवसर पर छात्रा वैष्णवी, राधा, मेघना मालवीय, नैनसी पाटकर, वर्षा राजा ने स्वागत गीत, सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। कार्यक्रम अधिकारी इकाई प्रथम डा. सुधाकर उपाध्याय, कार्यक्रम अधिकारी इकाई द्वितीय डा. वर्षा साहू, कार्यक्रम अधिकारी इकाई तृतीय जितेन्द्र कुमार, कार्यक्रम अधिकारी इकाई चतुर्थ डा.राजीव निरंजन, कार्यक्रम अधिकारी इकाई पंचम अनीता सहित डा. बलराम द्विवेदी, डा. सुभाष जैन, फहीम बख्श, कमलेश प्रजापति, अनिल कुमार, रामसेवक आदि उपस्थित रहे। संचालन वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा. सुधाकर उपाध्याय ने किया एवं रासेयो कोडर्डीनेटर डा.ओ.पी. चैधरी ने सभी का आभार व्यक्त किया।