पाकुड़- बरहरवा पथ की चौड़ीकरण समेत जूट उद्योग स्थापित करने की मांग को ले विधायक निशात आलम ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से की मुलाकात

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), साहिबगंज और पाकुड़ दोनों जिले के लाइफ लाइन कहे जाने वाली पाकुड़- बरहरवा मुख्य पथ का अब सिंगल लैंड डबल करने की दिशा में विधायक निशात आलम ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौपा है। पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र की विधायक निशात आलम ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मुलाकात कर पाकुड़ और साहिबगंज जिला के बरहरवा को जोड़ने वाले मुख्य पथ चौड़ीकरण की मांग करते हुए कहा कि पाकुड़ से लेकर बरहरवा तक सड़क की चौड़ा है। लेकिन भीमपाडा, पलासबोना, श्रीधरपुर के पास सड़क काफी संकीर्ण/ पतला है जिस कारण अक्सर जाम लगता है, कई बार दुर्घटना भी हो चुका है और कई लोगों की जान भी जा चुका है। सड़क का अगर चौड़ीकरण कर दिया जाए तो जाम की स्थिति नहीं होगी। साथ ही क्षेत्र वासियों समेत इस रुट में ट्रंसपोर्टेशन काफी सहुलियत होगी। विधायक ने कहा कि यह मांग लंबे समय से की जा रही थी, लेकिन मुख्यमंत्री से मिलकर आग्रह किया गया है कि उक्त सड़क को चौड़ीकरण किया जाए, ताकि यहां के आर्थिक विकास में मदद हो सके। वही विधायक निशात आलम ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मुलाकात कर पाकुड़ में जूट उद्योग लगाने एवं इसकी दिशा में आवश्यक पहल करने का आग्रह किया है। विधायक ने बताया कि पूर्व मंत्री आलमगीर आलम के द्वारा जूट मिल लगाने के लिए पहल किया गया था, पाकुड़ जिले में 5800 मेट्रिक टन, एवं साहिबगंज जिला में 2400 मेट्रिक टन जुट की उपज प्रत्येक साल होती है। यहां के किसानों को अपने फसल को ओने पौने दाम में बेचने पड़ते हैं। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री से मुलाकात कर जूट उद्योग लगाने की मांग की गई है। ताकि आपके किसानों को आत्मनिर्भर बनाया जा सके।