खैरथल

राजस्थान आरटीई एडमिशन अगले सप्ताह से शुरु हो सकते है आवेदन

एनपीटी खैरथल ब्यूरो

खैरथल-तिजारा:  वर्तमान समय में प्रत्येक वर्ग के लिए बेहतर शिक्षा प्राप्त करना संभव नहीं होता है। ऐसे में शिक्षा के अधिकार के तहत सरकार निम्न आय, निशक्त और अनाथ आदि बच्चों के शिक्षा का खर्च सरकार देती है। आईए जानते हैं की RTE के तहत बच्चों का नामांकन फॉर्म कब भरा जाएगा? इसकी प्रक्रिया क्या है? इस फॉर्म को भरने के लिए कौन-कौन से बच्चे योग्य माने जाते हैं?

कब होगी आवेदन की प्रक्रिया शुरू?

बता दें कि यह फार्म हर साल बच्चों के पढ़ाई के लिए निकाली जाती है। इस तर्ज पर अगर बात करें तो राजस्थान में पिछले साल अप्रैल के अंत में आरटीई के तहत स्कूलों में आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई थी। पिछले साल नामांकन के प्रक्रिया के तर्ज पर अगर अनुमान लगाया जाए तो इस बार पहले हफ्ते में ही यह प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। बता दें की सत्र 2025-26 मैं आरटीई के तहत प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन की गाइडलाइन शिक्षा विभाग द्वारा तैयार कर ली गई है, बस सरकार से हरी झंडी मिलना बाकी है। इसके अलावा अगर एडमिशन की गाइडलाइन की बात करें तो इस बार नियम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पिछले सत्र की तरह ही स्कूलों में नामांकन की प्रक्रिया की शुरुआत की जाएगी।शिक्षा विभाग के सूत्रों की माने तो अगले सप्ताह मे आवेदन के लिए पोर्टल शुरू हो जाएगा

एडम‍िशन के लिए कौन होते हैं योग्य ?

RTE के तहत नामांकन लेने के क्रम में छात्रों की योग्यता बेहद महत्वपूर्ण होती है। यह जान लेना बेहद आवश्यक होता है की इस प्रक्रिया के तहत कौन से छात्र योग्य होते हैं। बता दें कि उनके बच्‍चों को आरटीई के तहत प्राइवेट स्‍कूलों में एडम‍िशन म‍िलता है,जिनकी आय ढाई लाख रुपए या इससे कम है। इसके अलावा एससी, एसटी, अनाथ बालक, एचआईवी या कैंसर से प्रभाव‍ित बच्‍चे, न‍िशक्‍त, बीपीएल पर‍िवार के बच्‍चों को भी इसका लाभ म‍िलता है। 

यह दस्तावेज है अनिवार्य 

वह छात्र जो आरटीई के तहत अपना नामांकन करवाना चाहते हैं, उन्हें कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों का खास ख्याल रखना होगा। यह वह दस्तावेज है आधार कार्ड, जन्म प्रमाणपत्र, राशन कार्ड( अगर इसमें स्टूडेंट का नाम दर्ज नहीं है तो करवाना जरूरी है), जन आधार कार्ड, जाति व मूल निवास प्रमाणपत्र और सबसे जरूरी आय प्रमाण पत्र । इसके अलावा अगर कोई छात्र दिव्यांग है, या फिर किसी स्पेशल कोटे से आता है तो उसे भी उससे जुड़ी हुई पेपर तैयार करने होंगे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button