सामूहिक उपनयन संस्कार समारोह में पहुंचे गोड्डा सांसद निशिकांत दूबे

एनपीटी गोड्डा ब्यूरो
गोड्डा : स्थानीय विद्यापति भवन में सोमवार संध्या ब्राह्मण सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित दो दिवसीय निःशुल्क सामूहिक उपनयन संस्कार समारोह के समापन के अवसर पर सांसद निशिकांत दुबे ने अपने अनुज संतोष दुबे एवं अन्य समर्थकों के साथ आयोजन में शरीक होकर जहां आयोजकों की हौसलाफजायी की वहीं बटुकों को अपना आशीर्वचन दिया। परिजनों से मिलकर भी उन्होंने कुशलक्षेम पूछते हुए अपनी शुभकामनाएं दी तथा ट्रस्ट द्वारा पिछले इक्कीस वर्षों से ब्राह्मण समाज के हितार्थ किए जा रहे इस महती आयोजन को अत्यंत सराहनीय एवं अनुकरणीय बताया। इस अवसर पर आयोजन से सक्रिय रूप से जुड़े समाजसेवियों में विद्यापति सांस्कृतिक परिषद अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष परमानंद चौधरी, वरीय अधिवक्ता दीना नाथ झा, सर्वजीत झा “अंतेवासी”, भाजपा नेता राजेश झा एवं पवन झा, प्रो० श्यामाकांत झा, नंदकिशोर झा, माधव चंद्र चौधरी, नरेंद्र चौबे, शिशिर कुमार झा, वंशीधर मिश्र, विनय कुमार ठाकुर, हरिशंकर मिश्र, नर्मदेश्वर झा, मृत्युंजय झा, परितोष पाठक, सुबोध चंद्र झा, सुरजीत झा, यमुना प्रसाद मिश्र, कुंदन कुमार, निश्चल कुमार, निखिल झा, शैलेंद्र झा, शिवेंद्र झा, राजेंद्र प्रसाद झा, अजय कुमार झा एवं प्रभु झा सहित बड़ी संख्या में बटुकों के परिजन उपस्थित थे।