अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में इंदिरा गांधी क्लब ने मारी बाजी

एनपीटी लातेहार ब्यूरो,
लातेहार (झा०खं०), अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शनिवार को बारियातू प्रखण्ड मुख्यालय स्थित झारखण्ड बालिका आवासीय विद्यालय परिसर में नेहरू युवा केन्द्र लातेहार के बैनर तले बालिका वर्ग में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में इंदिरा गांधी क्लब और मदर टेरेसा क्लब के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला, जिसमें इंदिरा गांधी क्लब की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब पर कब्जा जमाया। इस रोमांचक टूर्नामेंट का शुभारंभ प्रखंड उप प्रमुख निशा शाहादेव, टोंटी पंचायत समिति सदस्य मोहम्मद होजैफा, नेहरू युवा क्लब के बबिता कुमारी,विद्यालय की वार्डन कांति कुजुर, शिक्षिका मालती कुमारी के द्वारा संयुक्त रूप से फिता काट कर किया गया। उन्होंने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और महिला सशक्तिकरण के प्रति जागरूकता फैलाने पर जोर दिया। प्रतियोगिता के दौरान दोनों टीमों के बीच जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। इंदिरा गांधी क्लब की टीम ने उत्कृष्ट रणनीति और शानदार तालमेल के साथ खेलते हुए मदर टेरेसा क्लब को 21 प्वाइंट से हराकर विजेता का खिताब अपने नाम किया। खिलाड़ियों ने कुशलता, ताकत और आत्मविश्वास का प्रदर्शन किया, जिससे दर्शक भी रोमांचित नजर आए। मुख्य अतिथि निशा शाहादेव ने विजेता और उपविजेता टीमों को बधाई देते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक और मानसिक विकास में सहायक होते हैं, बल्कि आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास भी बढ़ाते हैं। उन्होंने महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और कहा कि आज की बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य मोहम्मद होजैफा ने कहा कि महिला दिवस पर इस तरह के आयोजन बेहद महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि इससे बेटियों को आगे बढ़ने का मौका मिलता है। वार्डन कांति कुमारी ने भी प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर खुशी जताई और सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। प्रतियोगिता के समापन के बाद विजेता टीम इंदिरा गांधी क्लब विजेता टीम जिज्ञाषा कुमारी,सिबंती कुमारी, बसंती कुमारी,जयमनी कुमारी, अंजलि कुमारी,अंनु कुमारी,मुनिका कुमारी,व निलम कुमारी, उप विजेता मदर तरेसा कल्ब के खिलाड़ियों गुंजा कुमारी,सोहसी कुमारी,जानती कुमारी,सैमफुल कुमारी, प्रियंका कुमारी,रीना कुमारी, शिल्पा कुमारी,व सुजीता कुमारी को मेडल, शिल्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया .इस आयोजन में स्थानीय ग्रामीणों, शिक्षकों और छात्राओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया.आयोजन को सफल बनाने में नेहरू युवा केंद्र लातेहार की टीम, विद्यालय प्रशासन, एवं स्थानीय सहयोगियों का विशेष योगदान रहा।