एक रक्तदान पिता के नाम अभियान के तहत अर्जुन ने छठी बार व दीपक ने दूसरी बार किया स्वैच्छिक रक्तदान

एनपीटी बूंदी ब्यरो
बूंदी मानव सेवा समिति द्वारा चलाए जा रहे
एक रक्तदान पिता के नाम अभियान के तहत युवा जागरूक होकर कर रहे हे स्वैच्छिक रक्तदान,
दीपक कहार ने दूसरी बार कोटा से बूंदी आकर किया स्वैच्छिक रक्तदान
ओर अर्जुन कहार ने 6वि बार किया स्वैच्छिक रक्तदान
मानव सेवा समिति के
राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश खोईवाल ने बताया की स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए समिति द्वारा
रक्तदान महादान की जागरूकता के लिए चलाए जा रहे, एक रक्तदान पिता के नाम अभियान के तहत रक्तवीर दीपक कहार ने 35 किलो मीटर दूर कोटा से बूंदी बल्ड बैंक आकर दूसरी बार स्वैच्छिक रक्तदान किया तो वहीं अर्जुन कहार ने छठी बार स्वैच्छिक रक्तदान किया
रक्तदान कर अर्जुन कहार ने कहा की वर्तमान में गर्मी की वजह से बूंदी ब्लड बैंक में रक्त भारी कमी हो रही है। आज हम दोनों जीजा साला ने राजेश खोईवाल की सूचना पर स्वैच्छिक रक्तदान किया है और हमे खुशी हे की हमारे रक्तदान करने से किसी अनजान मरीज को जीवनदान मिलेगा, और युवाओं से निवेदन करता हु की वर्तमान में मरीजों को बल्ड की कमी के चलते रक्त नहीं मिल पा रहा है इसलिए बूंदी बल्ड बैंक पहुंचकर एक रक्तदान पिता के नाम अभियान के तहत स्वैच्छिक रक्तदान जरूर करे
जिससे की जरूरत मंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध करवाकर मरीजो का जीवन बचाया जा सके।
इस दौरान रवि कुमार सूरज राठौर, सोनू डगोरिया, एडवोकेट रमेश चंद्र आजाद, बल्ड बैंक प्रभारी नारायण सिंह हाडा, लक्ष्मी गुर्जर आदि मौजूद रहे।