उत्तर प्रदेश

आपसी भाईचारे के साथ मनाए त्यौहार हुड़दंग किया तो होगी कार्रवाई, सीओ हर्षिता सिंह

एनपीटी उत्तर प्रदेश ब्यूरो

रामपुर शाहबाद। आगामी त्यौहार शब ए बारात, महाशिवरात्रि और होली को लेकर कोतवाली परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए सीओ हर्षिता सिंह ने कहा सभी लोग त्यौहारो को मिलजुलकर मनाए। गंगा जमुनी तहजीब कायम रखें। होलिका के स्थान को लेकर कोई भी विवाद हो तो आपसी बातचीत कर समय से पहले ही उसका निबटारा कर लें। परंपरागत जगहों पर भी होलिका को रखें। कोतवाल पंकज पंत ने कहा कि शब ए बारात मस्जिदों में रहकर ही इबादत करें। त्योहारों पर किसी भी तरह की हुड़दंगबाजी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। त्यौहारों को सौहार्द के साथ मनाए। अराजक तत्वों के बारे में समय से पुलिस को जानकारी दे ताकि किसी भी अनहोनी पर समय से नियंत्रण किया जा सकें। निरीक्षक संजय सिंह, व्यापारी नेता महेश गुप्ता, मंजूलता शर्मा, फरमान अब्बासी, आकाश, अन्नू रावत, मौलाना जावेद, पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष आफताब, संस्थापक अंकित गुप्ता, महासचिव सिफत मियां, संरक्षक सखावत मिया, उपाध्यक्ष एहसान खां, राजीव भटनागर, विशाल जोशी आदि रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button