व्रन्दावन में साध्वी ऋतंभरा से मिलने पहुंचे कथावाचक रमेश भाई ओझा

एनपीटी मथुरा ब्यूरो
मथुरा। व्रन्दावन में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सुप्रसिद्ध कथावाचक रमेश भाई ओझा ने वृंदावन स्थित वात्सल्य ग्राम में पहुंचकर साध्वी ऋतंभरा से आध्यात्मिक भेंट की।साध्वी ऋतंभरा ने रमेश भाई ओझा का शाॅल और श्रीफल से सम्मान किया। इसके पश्चात कथावाचक ने वात्सल्य ग्राम के विभिन्न प्रकल्पों का भ्रमण किया और वहां संचालित गतिविधियों को करीब से देखा। बच्चों से बातचीत करते हुए रमेश भाई ओझा ने कहा कि संसार की संपूर्ण मधुरता मां शब्द में समाहित होती है। आज इस अवसर पर दीदी मां के आश्रम में आकर वात्सल्य ग्राम को प्रत्यक्ष देखने का सौभाग्य मिला। यह एक अनूठा प्रकल्प है, जो प्रेम, परिवार और परमात्मा के आदर्शों पर आधारित है। संजय भैया, साध्वी सत्यप्रिया, स्वामी सत्यशील, सुमनलता, शिरोमणि, साध्वी समन्विता आदि मौजू थीं।