ललितपुर

मेडिकल कॉलेज की अव्यवस्थाओं के जिम्मेदार डीन को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए:- बु. वि. सेना

एनपीटी ब्यूरो ललितपुर 

ललितपुर ।बुन्देलखण्ड विकास सेना की एक आवश्यक बैठक बु. वि. सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू की अध्यक्षता में स्थानीय कंपनी बाग में आहूत हुई । बैठक में ललितपुर के जिला संयुक्त चिकित्सालय जो कि अब राजकीय स्वायत्तशासी मेडीकल कॉलेज में तब्दील हो गया है , की चरमराती स्वास्थ्य सेवाएं , घोर अव्यवस्थाओं पर गहरी चिन्ता व्यक्त की गई । उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में मेडिकल कॉलेज के अधीन महिला चिकित्सालय में चिकित्सकों की घोर लापरवाही के कारण हुई । उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज ललितपुर की घोर अव्यवस्थाओं के लिए डीन जिम्मेदार हैं। डीन का मेडिकल कॉलेज पर कोई नियंत्रण नहीं है। मेडिकल कॉलेज में तमाम डॉ नियुक्त होने के बावजूद कोई डॉ समय पर अपनी सीट पर नहीं मिलता। इमरजेंसी वार्ड में हमेशा अफरातफरी का माहौल रहता है। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज का डीन के नियन्त्रण में डॉ और कर्मचारी नहीं है।

       बु. वि. सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू ने कहा कि ललितपुर का राजकीय मेडीकल कॉलेज जहां पर हजारों लोग प्रतिदिन अपने इलाज के लिए आते हैं , और यहां आकर जब मेडीकल कॉलेज के स्वयं बीमार पाते हैं तो उनको बड़ी निराशा होती है । उन्होंने कहा कि आई सी यू तथा सी सी यू , टॉमा सेन्टर सुविधाओं और स्टॉफ के अभाव में  केवल नाममात्र के सेन्टर बने हुए है । 

   बु. वि.सेना प्रमुख ने कहा कि इमरजेन्सी वार्ड में और अन्य वार्डों में पलंग के अभाव में मरीज जमीन पर लेटने के लिए बाध्य हैं । मरीजों को धुली हुई बेडशीट नहीं मिलती है ।  मरीजों को शुद्ध पेयजल नही मिल रहा । जगह जगह मेडीकल वेस्ट के ढेर लगे हुए हैं जिस कारण संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है । 

     उन्होंने कहा कि मरीजों के साथ सहानूभूति का व्यवहार करने की बजाय अमानवीय बर्ताव किया जाता है । मामूली बीमारियों में मरीजों को बाहर रिफर कर दिया जाता है । मरीजों से स्टॉफ द्वारा रुपये ऐठनें की भी तमाम शिकायतें मिली हैं । ब्लड बैंक में खून देने के नाम पर मरीजों से रुपये ऐंठने की भी कई शिकायते मिल चुकी हैं ।

        उन्होंने कहा कि जनपद का जिला संयुक्त चिकित्सालय ( मेडीकल कॉलेज ) जो कि पूरे जिले की लाखों की आबादी को कवर करने के लिए है वह घोर असुविधा , लापरवाही और बदइंतजामी का सबब बन गया है । यहां पर चिकित्सा सुविधा के नाम केवल खानापूर्ति हो रही है । इतनी बड़ी आबादी की स्वास्थ्य सुविधाओं का ध्यान रखने के लिए एक भी काडियोलोजिस्ट मौजूद नहीं है । मेडिकल कॉलेज होने के बावजूद ललितपुर की जनता महानगरों में लुट पिट रही है। 

        उन्होंने कहा कि जिला संयुक्त चिकित्सालय को पुनः अस्तित्व में लाकर तमाम स्वास्थ्य सेवाओं से लैस किया जाए ताकि गरीब जनता को मुफ्त इलाज मिल सके ।

       बु. वि. सेना ने शासन और प्रशासन से मांग  की है कि राजकीय मेडिकल कॉलेज के डीन को तत्काल प्रभाव से हटाकर और वहां पर व्याप्त भ्रष्टाचार , अव्यवस्थाओं को दूर करके सभी सुविधाओं से लैस किया जाय अन्यथा की स्थिति में बु. वि. सेना उग्र आन्दोलन छेड़ने के लिए बाध्य हो जायेगी । 

    बैठक में बु. वि. सेना के वरिष्ठ सदस्य राजमल बरया, राजकुमार कुशवाहा , कदीर खां , फूलचंद रजक, अमरसिंह बुन्देला , जगदीश झा, मिलन चौहान, राजीव साहू, प्रेमशंकर गुप्ता, देवेन्द्र राजा, अखिलेश सिंह, लल्लूसिंह , भजनलाल कुशवाहा, संतोष सोनी, रामस्वरूप राजपूत, चरणसिंह, शिखरचंद जैन, रूपसिंह, प्रमोद धानुक, संजू राजा, जितेन्द्र विश्वकर्मा, प्रकाश पेंटर, दिलीप खटीक, लक्ष्मीनारायण , सुनील कुमार , गफूर खां , काशीराम , विनोद साहू , खिलन सहरिया , भज्जू, जगदीश कुशवाहा, जानकी कुशवाहा, मोहन , प्रमोद , भैय्यन कशवाहा  , प्रिन्स , राजाराम , प्रदीप साहू , टिंकू सोनी , कामता भट्ट  आदि मौजूद रहे ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button