रामपुर शाहबाद

किसानों को गन्ना उपज बढ़ाने के दिए टिप्स ,अधिक गन्ना बुवाई करें किसान

एनपीटी रामपुर ब्यूरो

उत्तर प्रदेश/रामपुर अपर गन्ना आयुक्त( समितियां) उत्तर प्रदेश लखनऊ /नोडल अधिकारी मण्डल मुरादाबाद द्वारा उपगन्ना आयुक्त मुरादाबाद के साथ सोमवार को जनपद रामपुर में भ्रमण कर गन्ना विकास परिषद रामपुर के ग्राम धनेली उत्तरी में कृषक ज्वाला प्रसाद के आधार पौधशाला प्लाट व पेडी प्रबंधन का निरीक्षण किया गया कृषक को उपज बढ़ाने हेतु टिप्स भी दिए गए इसके बाद महोदय द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के अंतर्गत ग्राम नवदिया समिति मिलक में कृषक देवेंद्र के ट्रेंच विधि से बोए गए प्लाट का निरीक्षण किया कृषक से वार्ता कर सह फसल के बारे में भी जानकारी ली तथा गन्ने के साथ सहफसल करने हेतु प्रोत्साहित किया इसके उपरांत महोदय द्वारा बिलासपुर में सहकारी चीनी मिल के फार्म में गन्ना बुवाई कार्य का निरीक्षण किया तथा संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए तत्पश्चात मिल अधिकारियो एवं विभागीय अधिकारियो की बैठक कर चीनी मिल क़ी क्षमता अनुरूप गन्ने के लिए विकास कार्य तथा गन्ना बुवाई हेतु किसानो को प्रोत्साहित कर अधिक से अधिक क्षेत्रफल बढ़ाने हेत समस्त चीनी मिल एवं विभागीय फील्ड कार्मिको एवं निरीक्षकों को कड़े निर्देश किया ।भ्रमण के दौरान जिला गन्ना अधिकारी रामपुर,महा प्रबंधकचीनी मिल बिलासपुर ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक रामपुर, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक मिलक नारायणपुर ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक बिलासपुर सचिव बिलासपुर, मिलक,रामपुर स्वार एवं चीनी मिल के अधिकारी एवं फिल्ड कार्मिक भी मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button