वरिष्ठ फूटबॉल खिलाड़ी स्व. अमर सिंह तंवर स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता जारी !

एनपीटी मध्य प्रदेश ब्यूरो
नीमच 13 फरवरी वरिष्ठ फूटबॉल खिलाड़ी स्वर्गीय अमर सिंह तंवर की स्मृति में डीएफए के तत्वाधान में ए यूनियन द्वारा फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है फूटबाल प्रतियोगिता का रोमांचक मैच दोपहर को एनएफ ए नीमच और फ्रेंड्स यूनियन के बीच खेला गया फर्स्ट हाफ के पहले फ्रेंड्स यूनियन के जांबाज खान ने 1 गोल दाग दिया था पूरे मैच में संघर्ष पूर्ण मुकाबला चला और यह मैच फ्रेंड्स यूनियन ने 1– 0 के अंतर से जीत लिया फ्रेंड्स यूनियन फुटबॉल क्लब की टीम को ₹1100 का नगद पुरस्कार, एन एफ ए नीमच के गोलकीपर जावेद को ₹1100 का नगद पुरस्कार तथा आदिल खान को भी ₹1100 का नगद पुरस्कार व शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।
आयोजन सचिव मानसिंह चौहान ने बताया कि दोपहर को आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता में फूटबॉल मैच कार्यक्रम में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के नाथू सिंह राठौड़ ,डीपी सिंह ,गुलाब सिंह सारडा, राकेश सिंह तोमर, संदीप सिंह पंवार, हरि सिंह शक्त्तावत, रणधीर सिंह गहलोत ,विवेक सिंह चौहान, अतिथि के रूप में तथा वरिष्ठ भाजपा नेता ठाकुर करण सिंह परमाल, राजपूत महासभा के उपाध्यक्ष रणजीत सिंह तंवर बबली, मीनाक्षी तंवर, विक्रम तंवर, डीएफए के पदाधिकारी एवं फुटबॉल प्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
….
फुटबॉल प्रतियोगिता में मैच आज,
….
डीएफए सचिव प्रमोद शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में आज 14 फरवरी को दोपहर 2:30 बजे ए युनियनऔर कृषि उपज मंडी
के बीच फुटबॉल मैच प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।