यार मोहम्मद ने की दावत ए- इफ्तार कार्यक्रम, रोजेदारों ने देश की तरक्की व सलामती की मांगी दुआ

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), जिले के मशहूर समाजसेवी एवं पत्थर व्यवसायी यार मोहम्मद की ओर से पाकुड़ प्रखण्ड क्षेत्रान्तर्गत सिहड्डा स्थित अपनी निजी आवास में आयोजित दावत ए- इफ्तार कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति समेत करीब ढाई हजार से अधिक (महिला – पुरुष) रोजेदारों ने शिरकत की। दावत ए- इफ्तार कार्यक्रम में शामिल हुए करीब ढाई हजार से अधिक उपस्थित रोजेदारों ने इफ्तारी के शुभ मुहूर्त पर देश की तरक्की, अमन- चैन , सुकून व सलामती के लिए दुआएं की। काफी संख्या में दावत ए- इफ्तार कार्यक्रम में शामिल हुए सभी समुदाय के गणमान्य व्यक्ति समेत रोजेदारों के समावेश लग रहा था कि भाईचारे व सौहार्दपूर्ण वातावरण के साथ गंगा-यमुनी तहजीब की सदियों पुरानी संस्कृति पेश ए- नजारे की उत्कृष्ट आयाम स्थापित हुआ। समाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने और जरुरतमंदों को मदद करने वाले यार मोहम्मद कहते हैं कि दुनिया में इंसान कुछ भी करे, लेकिन औरों को सहयोग करने में जो खुशी मिलती है, वो और कहीं नहीं है। साथ ही दावत ए- इफ्तार कार्यक्रम में शामिल हुए सभी समुदाय के लोगों का प्यार और भाईचारे की महकती खुशबू सदियों पुरानी गंगा- यमुनी तहजीब की खुशनुमा पल जगजाहिर रहा।