अमरोहा में पत्नी ने पति को दी जान से मारने की धमकी

पत्नी ने पति को दी जान से मारने की धमकी:बदमाशों ने हमला किया, मैसेज में लेने आने पर टुकड़े कराने की दी थी धमकी
नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो
अमरोहा के बछरायूं थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पत्नी ने अपने पति को फोन पर धमकी दी और बाद में उस पर हमला करवा दिया। घटना 18 मई की रात करीब 8 बजे की है।
गांव अब्दुल्लापुर के रहने वाले बिलाल पर अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया। हमले में बिलाल घायल हो गए। परिजन उन्हें जिला अस्पताल ले गए, जहां उनका इलाज चल रहा है
पहले मैसेज भेजा था
अस्पताल में भर्ती बिलाल ने बताया कि इससे पहले उनकी पत्नी ने फोन पर संदेश भेजा था। संदेश में उसने धमकी दी थी कि अगर वह उसे लेने आया तो उसे मरवा देगी और उसके टुकड़े कुत्तों को खिला देगी।
बछरायूं थाना पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।