राजस्थान

भाजपा कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाया राजस्व विभाग के मंत्री हेमंत मीणा का जन्मदिन

एनपीटी अरनोद ब्यूरो

अरनोद – भारतीय जनता पार्टी अरनोद मंडल के कार्यकर्ताओं ने राजस्थान सरकार के राजस्व विभाग के मंत्री हेमंत मीणा के जन्म दिवस के उपलक्ष्य पर अरनोद सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर रक्त दान शिविर का आयोजन किया गोतमेश्वर गोशाला में जाकर गायों को हरा चारा खिलाया साथ ही सिंहपुरिया माता जी के मंदिर पर हवन कर लंबी उम्र की कामनाएं की अरनोद मंडल मीडिया प्रभारी पवन धाकड़ ने बताया रक्तदान शिविर में 25 यूनिट ब्लड डोनेट किया साथ ही महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष अर्चना शाह ने भी रक्त दान किया रघुवीर सिंह मंडल अध्यक्ष बालूराम डांगी उदय लाल मीणा, बालुराम मीणा भेरुलाल सरपंच फतेहगढ़ शांतिलाल मीणा पंचायत समिति सदस्य मुन्नालाल डांगी महामंत्री नरेंद्र गिरी गोस्वामी भगवान सिंह सोहन सिंह मुकेश पाटीदार केसुरम मीणा महामंत्री अमृत मीणा खेमराज कटारा बकट डांगी रमेश चंद्र मीणा लालू राम मीणा कांतिलाल मीणा राजू भाई शर्मा नारायण लाल महेंद्र सिंह टांडा प्रेम गोपाल ईश्वर चौधरी प्रकाश डांगी रामलाल मीणा जीवन आंजना गणपत दास विशाल जेन जसपाल आंजना सलीम खान गणपत धनगर प्रकाश प्रजापत रवि शर्मा राम सिंह डांगी उपस्थित थे

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button