किसी भी स्थिति में गोकशी या गौ हत्या बर्दाश्त नहीं

हेल्पलाइन नंबर जारी -07812-350300
एनपीटी दमोह ब्यूरो
जहां पर भी किसी को ऐसा लगता है की गोकशी की घटना हो रही है या होने की संभावना है तो दमोह हेल्पलाइन नंबर पर जरूर बताएं, शिकायतकर्ता का नाम और नंबर गोपनीय रखा जायेगा किसी भी स्थिति में गोकशी या गौ हत्या को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। इस उद्देश्य से पुलिस प्रशासन, वन विभाग और नगरपालिका सभी मिलकर के संयुक्त रूप से कार्यवाही कर रहे हैं। अभी 3 दिन लगातार अभियान चलाया है जिससे करोड़ों की जमीन मुक्त हुई है, वहां से मलवा भी तत्काल हटाया जा रहा है और उस जमीन को सुरक्षित करने की भी निर्देश दिए हैं कि वहां पर फेंसिंग करवा दी जाए, नगर पालिका उसका एक प्रस्ताव दे रही है और हम पूरी फेंसिंग करवाएंगे ताकि जगह फिर से उस तरह से ना हो। जो रैंप बने हुए थे वह भी हटवा दिए गए हैं। वह सुनसान एरिया है, वहां पर रात के समय में वन विभाग और पुलिस विभाग मिलकर लगातार गस्त करेंगी। इसके अलावा आज दमोह हेल्पलाइन पर भी मैसेज कर दिया है कि जहां पर भी किसी को ऐसा लगता है की गोकशी की घटना हो रही है या होने की संभावना है तो हमें दमोह हेल्पलाइन नंबर-07812-350300 पर जरूर बताएं, शिकायतकर्ता का नाम और नंबर गोपनीय रखा जायेगा, इससे हमको इस तरह की गतिविधियों को रोकने के लिए मदद मिलेगी।