निवोक अस्पताल का उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने फीता काटकर किया शुभारंभ

एनपीटी गाजियाबाद ब्यूरो
गाजियाबाद। मोदीनगर क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए निवोक सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक जी ने फीता काट कर शुभारंभ किया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में कपिल देव अग्रवाल जी व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री उनके साथ रहे। इस दौरान उप मुख्यमंत्री ने कहा कि अस्पताल के खुलने से क्षेत्र को बहुत ही लाभ मिलेगा उन्होंने कहा कि अस्पताल में सारी सुविधाएं मरीज को मिलेंगी। मरीज को पहले मोदीनगर से मेरठ या गाजियाबाद, दिल्ली के लिए रेफर किया जाता था लेकिन क्षेत्र के अस्पतालों में पर्याप्त मशीन साधन नहीं हो पाने के कारण मरीज रास्ते में ही दम तोड़ जाता था लेकिन अब मरीज को कहीं भी रेफर करने की आवश्यकता नहीं होगी। निवोक अस्पताल में मरीज को तमाम सुविधाएं मिलेंगी। इस मौके पर कपिल देव अग्रवाल जी ने कहा कि अस्पताल में वह तमाम सुविधाएं होंगी जिसके लिए मरीज को मेरठ दिल्ली भटकना पड़ता था वह अब सारी सुविधा निवोक अस्पताल में मिलेंगी।

अस्पताल में टेक्नोलॉजी द्वारा पाइप के जरिए मरीज के बेड पर ही दवा उपलब्ध होगी। इस मौके पर निवोक अस्पताल के चेयरमैन अमित शर्मा, डायरेक्टर अतुल वर्मा, वाइस चेयरमैन सचिन अहलावत, भाजपा जिला अध्यक्ष सत्यपाल प्रधान, क्षेत्रीय विधायक मंजू शिवाच, चेयरमैन विनोद वैशाली, निवाड़ी चेयरमैन अनिल त्यागी भाजपा, आरएलडी चेयरमैन पतला देवेंद्र मांझा, पंडित सुदेश शर्मा, रामआसरे शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश सिंघल, गन्ना समिति अध्यक्ष राजन चौधरी, ब्लॉक प्रमुख सुचेता, गौरव चिकारा, नीरज बत्रा, नूतन खाटियान, अविनाश त्यागी उर्फ मोंटू, संदीप शर्मा, संजय शर्मा सुमित शर्मा, रविन्द्र, प्रदीप शर्मा, नीरज त्यागी भाजपा, अजय ग्रोवर, संजय नय्यर, रवि, जितेंद्र गुर्जर, डॉक्टर गौरव भाटिया, बबलू बारी व मीडिया प्रभारी योगेन्द्र गोस्वामी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे