
एनपीटी मथुरा ब्यूरो
मथुरा के फरह में मंगलवर को साड़ी पहनकर आशिक अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा। मुलाकात के बाद प्रेमिका को आग के हवाले कर दिया। खुद जान बचाकर भागने लगा। भागने के दाैरान छत से गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया। फरह के काैह गांव निवासी अपनी महिला शादीशुदा है। मंगलवार को युवक उससे मिलने पहुंचा। युवक का नाम उमेश निवासी हसनपुर, पलवल है। वह महिला की जेठानी का भाई है। युवक का पहले से ही घर पर आना जाना था। लेकिन मंगलवार को वह कुछ और मंसूबों से घर पर पहुंचा। साड़ी पहनकर महिला से मिलने आया था। मुलाकात के बाद महिला को आग लगा दी।
भागने के दाैरान युवक छत से गिर पड़ा। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना के बाद घटनास्थल पर पुलिस व एंबुलेंस पहुंच गई। दोनो को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया है।