चप्पे-चप्पे में है पुलिस की तैनाती, शान्तिपूर्ण माहौल में आपसी भाईचारे के साथ मनाये होली त्यौहार, डीसी – एसपी ने बाइक ड्राइव कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), रंगों की त्यौहार होली पर्व को शान्तिपूर्ण माहौल में मनाये जाने को ले उपायुक्त मनीष कुमार व एसपी प्रभात कुमार ने काफी सुरक्षा बलों के साथ पाकुड़ समाहरणालय से शुरुआत करते हुए पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र समेत पाकुड़ मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान डीसी – एसपी ने बाइक ड्राइव कर हर चौक- चौराहों अन्य सेंसिटिव एरिया का जायजा भी लिया। साथ ही विधि व्यवस्था संध्यानार्थ में हर एक पहलुओं पर बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस के द्वारा हर गतिविधियों पर पैनी नज़र रखी जा रही थी। वही उपायुक्त मनीष कुमार ने जिला वासियों को मीडिया के माध्यम से जिला वासियों को पावन होली त्यौहार की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए शान्तिपूर्ण माहौल में आपसी भाईचारे के साथ रंगों की त्यौहार होली पर्व मनाने की अपील की। इसके अलावे उपायुक्त मनीष कुमार ने इमरजेंसी वाहन/ व्हीकल को किसी भी प्रकार की डिस्टर्ब ना हो, जिसके लिए भी आम जनों से सहयोग की अपील की है। साथ ही उन्होंने स्पेसिफिक /सेंसिटिव एरिया पर पैनी नजर रखने की भी इशारा किया। उपायुक्त ने जेएसएलपीएस के दीदियों के द्वारा बनाये गये उचित मूल्य के उम्दा किस्म के गुलाल/ रंगों को खरीदने की अपील भी की। उन्होंने जिलावासियों को पुनः आगामी होली पर्व, सरहुल व ईद त्यौहार की हार्दिक शुभकामनाएं दी। वही पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने मीडियम के माध्यम से रंगों की त्यौहार होली पर्व की जिला वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए बताया कि होली पर्व को ले आवश्यक तैयारी कर ली गई है। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के लिए हर जरूरी कदम उठाए गये हैं। कहा हर चौक- चौराहों और सेंसिटिव एरिया में पुलिस बल/सुरक्षा बलों के साथ मैजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गई है, जहां हर गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है। उन्होंने लोगों को अपने परिजनों एवं दोस्तों के साथ हर्षोल्लाह के साथ घरों में ही होली पर्व मनाने की अपील की। उन्होंने बताया कि नशे की हालत में पाए जाने पर उन पर सख्त कारवाई की जायेगी। पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने अपील करते हुए कहा की ड्रिंक एंड ड्रंक कर बाइक ना चलाये या कोई अप्रिय घटना को अंजाम न दे, जिसके कारण आपके परिवार परेशानी में मुब्तिला हो। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि किसी भी प्रकार की कोई ऐसी अप्रिय घटना या गतिविधि ना करे, जिससे मजबूरन उन पर एक्शन लेना पड़े। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय गतिविधि की इशू देखी जा रही है या संदिग्ध गतिविधि पाए जाते हैं तो 112 डायल नंबर में सूचना दे, सूचना देने वालों के नाम शत- प्रतिशत गोपनीय रखी जायेगी, असमाजिक तत्वों या अप्रिय इंसिडेंट की इशू करने वाले पर कड़ी कारवाई की जायेगी। पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने कहा कि बाहर से भी काफी सुरक्षा बल मांगा गया है, जिन्हें जिले के हर जरूरी स्थानों पर तैनाती कर दी गई है। साथ ही आज पूरे जिले भर में फ्लैग मार्च निकाला गया है।