रंगों की त्यौहार होली पर्व व माहे रमजान की दुसरी जुमा पर डीसी – एसपी ने किया प्रेम का संचार, जीता लोगों का दिल, शान्ति का हुआ समायोजन

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), अमन- चैन की त्यौहार रंगों की होली पर्व भाईचारे की असीम संचार की महक सिर्फ देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी गूंज उठती है। साथ ही इस माह पवित्र रमजान भी है जो अमन चैन और रहमत व बरकत की माह के नाम से दुनिया में फेमस है की दुसरी नमाजे जुमा भी जिले के सभी मस्जिदों में सुकून के साथ अदा किया गया है। जिले में शान्तिपूर्ण माहौल में आपसी भाईचारे को बनाए रखते हुए रंगों की त्यौहार होली पर्व मनाने हेतु जहां युवा डीसी मनीष कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने जिला वासियों से अपील की। वही रमजान के पवित्र महीने में रोजेदारों को भी नेक नियत और अमन- चैन के साथ रोजा की अहमियत का अनुपालन करने की भी अपील की। डीसी – एसपी ने जिला वासियों को रंगों की त्यौहार होली पर्व एवं पवित्र रमजान की आगामी त्यौहार ईद व सरहुल की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। वही शुक्रवार को रमजान की दुसरी नमाजे जुमा के मौके पर मुस्लिम बिरादरी में भाईचारे की महकती खुशबू और खुशनुमा भरी पल की संचार को डीसी मनीष कुमार व एसपी प्रभात कुमार ने संचारित किया। माहे रमजान की दुसरी जुमे की नमाजियों से मिले, हाल-चाल जाना, डीसी- एसपी के चेहरे में मुस्कराहट देख जुमे की नमाजियों के भी चेहरे में मुस्कुराहट जगजाहिर रहा। वही रंगों की त्यौहार होली पर्व व माहे रमजान की पवित्रता की अनुपालानार्थ में विधि- व्यवस्था को सुदृढ़ किया गया। हर एक चौक – चौराहों व सेंसिटिव एरिया में काफी सुरक्षा व्यवस्था का प्रबंध किया गया। वही होली त्यौहार की दुसरे दिन यानी शनिवार को भी सभी समुदाय के लोग जमकर होली मनाते रहे, सड़कों पर इमरजेंसी व्हीकल दौड़ता रहा, हर एक सेंसिटिव एरिया व चौक – चौराहों पर पुलिस मुस्तैद रहे, हर गतिविधियों पर सुरक्षा बलों के द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही थी। जिला प्रशासन शान्तिपूर्ण माहौल में हर्षोल्लास के साथ आपसी भाईचारे को बनाये रखते हुए रंगों की त्यौहार होली पर्व व माहे रमजान की पवित्रता को बरकरार रखते हुए माहे रमजान की अहमियत का अनुपालन कराने में सफल रहे। साथ ही जिला वासियों के हृदय में शान्ति व सौहार्द का समायोजन हुआ। अफवाहों से दूरी बनाते हुए सभी समुदाय के लोग हर्षोल्लाह के साथ होली मनाते हुए रंगों की त्यौहार होली पर्व की पवित्रता को बरकरार रखा। पुलिस महकमे में भी हर्षोल्लास के साथ पवित्र होली पर्व की महकती खुशबू और खुशनुमा भरी पल की संचार भाईचारे व आपसी सौहार्द के साथ हुआ।