झामुमो जिलाध्यक्ष अजीजुल ईस्लाम एवं उपाध्यक्ष हाजी समाद अली पहुंचे गोपीकांदर, निशा शबनम के पिता राजा हांसदा के निधन पर जताया शोक

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), झामुमो की केन्द्रीय सदस्या सह- गोपीकांदर प्रखण्ड से जिला परिषद सदस्या निशा शबनम हांसदा के पिता राजा हांसदा के आकस्मिक निधन की सूचना पाकर गोपीकांदर स्थित उनके निजी आवास पहुंचकर झामुमो जिलाध्यक्ष अजीजुल ईस्लाम व जिला उपाध्यक्ष हाजी समद अली ने शोक प्रकट किया व श्रद्धाजंलि देते हुए शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया। झामुमो जिलाध्यक्ष अजीजुल ईस्लाम ने स्वर्गीय राजा हांसदा को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि स्वर्गीय राजा हांसदा अलग झारखण्ड राज्य के आन्दोलनकारी रहे थे। वे पार्टी के एक सच्चे व समर्पित सिपाही थे। उनके निधन से मुझे गहरा दुःख हुआ। पार्टी को मजबूत करने की दिशा में उनके द्वारा किये गये कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। मौके पर पूर्व युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सुनील टुडू, गोपीकांदर प्रखण्ड सचिव सुलेमान हांसदा सहित अन्य उपस्थित थे।