दो मोटरसाइकिल की हुई आमने-सामने टक्कर में एक की मौत, दो घायल

अबु होरैरा
एनपीटी ब्यूरो, लातेहार (झा०खं०), लातेहार जिला अन्तर्गत बालूमाथ – चतरा एनएच 22 मुख्य पथ स्थित टमटम टोला के समीप रविवार की देर शाम दो मोटरसाइकिल की हुई आमने-सामने की जोरदार टक्कर में 27 वर्षीय भारत यादव ( पिता मंगल यादव ग्राम बरियातू ) की मौत घटना स्थल पर हो गई। जबकि 30 वर्षीय कुंदन साव ( पिता शंकर साव) एवं उनकी पत्नी 30 वर्षीय नीरू कुमारी (पति कुंदन साव ,दोनो ग्राम रामपुर थाना चंदवा ) गंभीर रूप से घायल हो गया ।आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से एंबुलेंस द्वारा दोनों घायलों को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। जहां चिकित्सक डॉक्टर सुरेन्द्र कुमार द्वारा प्राथमिक इलाज के बाद दोनों पति-पत्नी की स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज हेतु रिम्स रेफर कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार कुंदन साव अपनी पत्नी के साथ अपने घर रामपुर से अपना ससुराल टंडवा जा रहा था। इसी बीच विपरीत दिशा से आ रही भारत यादव के साथ आमने-सामने टक्कर हो गई। वही मौके पर पहुंचकर बालूमाथ थाना पुलिस ने मामले की जानकारी प्राप्त किया।