ललितपुर

अविलंब लागू किया जाए पत्रकार सुरक्षा कानून : ग्रापए

एनपीटी ब्यूरो ललितपुर 

ललितपुर सीतापुर में पत्रकार हत्याकाण्ड मामले में सोमवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ललितपुर के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा। जिसमें सीतापुर के दिवंगत पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई को न्याय और एक करोड़ रुपए मुआवजा राशि दिलाए

उसे जिला स्थायी समिति के समक्ष लाए जाने की मांग की है। ज्ञापन में बताया गया है कि जनपद सीतापुर में दैनिक जागरण समाचार पत्र के संवाददाता राघवेंद्र बाजपेई द्वारा धान खरीद एवं जमीन संबंधी समाचार प्रकाशित करने पर बदमाशों ने जघन्य तरीके से हत्या कर मौत के घाट उतार दिया गया है। इससे पत्रकारों का अपूर्णनीय क्षति हुई है और पत्रकारों में अपने ही कलम के प्रति भय का वातावरण व्याप्त हो गया है। इस मामले में मुख्यमंत्री से मांग की है कि सीतापुर के पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए। फास्ट ट्रैक में मुकदमा चलाकर फांसी दिया जाए। पत्रकार सुरक्षा कानून को अविलंब लागू किया जाए। पत्रकार के परिजनों को एक करोड का मुआवजा

रोकने के लिए तत्काल प्रभावी कदम सरकार द्वारा उठाया जाएं। पत्रकारों पर मामला दर्ज होने से पूर्व जिला स्थाई समिति ललितपुर को भेजा जाए और समिति की स्वीकृति उपरांत ही मामला दर्ज किया जाए। इस दौरान जिलाध्यक्ष सम्राट राजा, अभिषेक जैन अनौरा, रामेश्वर पाल, तुलसीराम अहिरवार, दीपेश राय, जयहिंद बुन्देला, विजय सिंह सेंगर, सुरेन्द्र रजक करमरा, सुनील पाल, जीवन पाल, कमलेश अहिरवार, राजपाल यादव, सुरेन्द्र निरंजन, जितेन्द्र सिसोदिया, राजाबाबू बुन्देला, मनोज प्रजापति, अभिषेक परमार, राजपाल कुशवाहा, आकाश राय, राघवेन्द्र पाल अक्षय शर्मा, अभय पाल, जितेन्द्र तिवारी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button