आवारा घूमता गौवंश लोग परेशान

एनपीटी खैरथल ब्यूरो
खैरथल शहर के मातौर रोड़ पर स्थित वार्ड 16 ,18, 19 के वाशिंदे इन दिनों लोगों के द्वारा छोड़े गए गोवंशो से परेशान हैं, क्योंकि ये जानवर झुंड में विचरण करते हैं जिनसे छोटे बच्चों, बुजुर्गों एवं महिलाओं में भय व्याप्त है और मेन रोड पर वाहन चालकों और पदैल राहगीरों को भी कई बार घायल कर चुके हैं लेकिन प्रशासन के अधिकारी कुंभकर्णी नींद में सोए हुए है उनको आम आदमी की तकलीफों की कोई परवाह नहीं है।लोगों ने बताया कई गोवंशो के कान पर पीला बेज भी लगा है जिससे पहचान की जा सकती है कि ये किसके है और उनको पाबंद किया जा सकता है सड़को पर आवारा घूमने से ये गोवंश दुर्घटनाओं के कारण बनते है स्थानीय प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए, जब शहर और आसपास में बड़ी गौशालाएं है तो इस तरह गौवंश का सड़को और कुड़ेदानो पर घूमना कई सवाल पैदा करता है