राजस्थान

जिला संघर्ष समिति ने अमृतसर पंजाब में बाबा साहेब की प्रतिमा खंडित करने पर जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

एनपीटी राजस्थान ब्यूरो

झुंझुनूं।अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अत्याचार विरोधी संघर्ष समिति झुंझुनू जिला अध्यक्ष रामानंद आर्य के नेतृत्व में झुंझुनू जिला कलेक्टर रामावतार मीणा को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई है कि पंजाब राज्य में संविधान निर्माता भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित करने वाले असामाजिक तत्व ने देशद्रोह का काम किया है। भारत सरकार का शासन प्रशासन भारत गणराज्य  संविधान से चलता है। इस घटना से देश आत्म सम्मान और स्वाभिमान को गहरा आघात पहुंचा है। यह भी मांग की गई है कि भारत सरकार एक उच्च स्तरीय न्यायिक जांच आयोग का गठन करके पता लगाएं कि इस प्रतिमा खंडित घटना के पीछे किन देशद्रोही शक्तियों का हाथ है और प्रतिमा खंडित करने वाले असामाजिक तत्वों को तुरंत गिरफ्तारी करें कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। इस अवसर पर संरक्षण प्रोफेसर जयलाल सिरोवा, बलबीर सिंह काला, सेवानिवृत डिप्टी निरंजन प्रसाद आल्हा , जिला महासचिव विकास आल्हा, कोषाध्यक्ष देवकरण सिंह महेरिया, विधि सलाहकार एडवोकेट सीताराम सेवदा , मीडिया प्रभारी अभिषेक, एडवोकेट सुनील सेवदा, सुभाष चंद्र मारिगसर, एडवोकेट मंजू बरवड़, रामप्रताप बरवड़, सवाई सिंह सर्वा, रामकरण नारनौलिया, सतवीर बरवड़, अशोक, जगदीश बेरवाल, संजय शास्त्री, वीरेन्द्र मीणा, महेंद्र सिंह चारावास, सरदार सिंह बलान, ,बी एल बौद्ध , धर्मपाल शीला, अम्मीलाल गोठवाल, लीलाधर चौहान, नाहरसिंह आदि उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button