गौशाला निर्माण के लिए विधायक महसी सुरेश्वर सिंह ने किया भुमि पूजन

एनपीटी बहराइच ब्यूरो
बहराइच। विकास खंड महसी के ग्राम पंचायत हरदी में बुधवार को छुट्टा गोवंश के संरक्षण हेतु गौशाला का शिलान्यास व भुमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विधायक महसी सुरेश्वर सिंह का आयोजकों व पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। विधायक द्वारा भूमि पूजन वैदिक मंत्रोच्चार हवन पूजन आदि के द्वारा किया गया। भूमि पुजन के बाद अपने सम्बोधन में विधायक ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि गौशाला का निर्माण तय समय मानक अनुरूप व गुणवत्ता पूर्ण होना चाहिए। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। यूपी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति का पुरी तरह से पालन होना चाहिए। हमारी सरकार गौवंशो के संरक्षण को लेकर बहुत ही संवेदनशील है। जबसे श्रद्धेय योगी जी मुख्यमंत्री बने हैं तबसे उत्तर प्रदेश तरक्की के नये आयाम स्थापित कर रहा है। हमारी सरकार व आदरणीय योगी जी के नेतृत्व का ही कमाल है कि आज हमारे प्रदेश की जीडीपी 30 लाख करोड़ पार कर गयी है और पहले की अपेक्षा प्रति व्यक्ति आय भी दोगुनी हो चुकी है। जनहित में खर्च किया जानें वाला बजट आज 8 लाख करोड़ के ऊपर निकल गया है जो पिछली समाज वादी पार्टी की सरकार के दौरान 2013-14 में मात्र 02 लाख 21 हजार करोड़ था। जो अब बढ़कर चार गुना हो गया है। इस अवसर पर अखंड प्रताप सिंह निदेशक चीनी मिल नानपारा, प्रमुख तेजवापुर रमाकर पांडेय, बीडीओ महसी हेमंत यादव, एसडीएम अखिलेश कुमार सिंह, मंडल अध्यक्ष संजय त्रिवेदी, धर्मेंद्र शुक्ला, रामकुमार बाजपेई, प्रधान प्रतिनिधि शिवकुमार गौतम, दिवाकर पांडेय,भुवन मिश्रा, विजय सिंह दीखित, विद्याधर बाजपेई बालाजी सहित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता व क्षेत्रीय जनमानस उपस्थित रहे।