सोमपाल शर्मा को उनकी निष्ठा का फल मिला भाजपा के नए जिला अध्यक्ष के घर बधाई देने वालों का लगा ताता

एनपीटी बरेली ब्यूरो
बरेली, मीरगंज। भाजपा के नए जिला अध्यक्ष सोमपाल शर्मा को भाजपा में उनकी मेहनत का फल मिला है निश्चित रूप से वह पार्टी हित में जन आकांक्षाओं पर खरे उतरेंगे l
यह बात मीरगंज नगर क्षेत्र पंचायत के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र गंगवार ने कहीं , उन्होंने कहा कि शर्मा भाजपा के सच्चे सिपाही के रूप में कार्य करते रहे हैं पार्टी ने उनको जिला अध्यक्ष बनाकर यह साबित कर दिया है की मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती है l सोमपाल शर्मा के निवास पर अब तक हजारों ने लोग पहुंच कर उन्हें गुलदस्ता और माला पहनकर शुभकामनाएं दी l नवनियुक्त अध्यक्ष के निवास पर पहुंचने वालों में विशाल गंगवार , नवदीप शर्मा , अजय पाल शर्मा , ताहिर हुसैन , अजय उपाध्याय , प्रमोद शर्मा , राजू भारती , ठाकुर सुदेश पाल सिंह , नरेंद्र शर्मा , निरंजन यदुवंशी , मोहन स्वरूप यदुवंशी , विमल गुप्ता , सुधीर शर्मा आदि शामिल रहे । जिला अध्यक्ष सोमपाल शर्मा ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह जनभावनाओं का ख्याल रखते हुए पार्टी में निष्ठा पूर्वक कार्य करते रहेंगे ।